Bharat Express

Telangana Elections: “KCR के परिवार का भ्रष्टाचार केवल तेलंगाना ही नहीं.. दिल्ली तक फैला है”, हैदराबाद में बरसे राजनाथ सिंह

Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सिर्फ सीएम केसीआर पर परिवारवाद को लेकर ही निशाना नहीं साधा. उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार भी तेज से बढ़ रहा है.

राजनाथ सिंह

Telangana Elections 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के रण में अपनी तैयारियों को लेकर बीजेपी जी-तोड़ कोशिश कर रही है. पार्टी ने वहां अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. प्रदेश में वैसे तो कांग्रेस और बीआरएस के बीच में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि बीजेपी भी रेस में बनी हुई है, इसलिए पार्टी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस कड़ी में पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा.

हैदराबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यहां पर केसीआर के परिवार का बराबर हस्तक्षेप रहता है, क्यों? जनता ने आपको मुख्यमंत्री बनाया था, आपके परिवार को नहीं. सरकार आपको चलानी है लेकिन पूरा परिवार सरकार चला रहा है. तेलंगाना की जनता की उपेक्षा हो रही है.”

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा भ्रष्टाचार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सिर्फ सीएम केसीआर पर परिवारवाद को लेकर ही निशाना नहीं साधा. उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार भी तेज से बढ़ रहा है. के. चंद्रशेखर राव की सरकार में अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलंगाना को केसीआर नहीं, उनका पूरा परिवार चला रहा है. आगे उन्होंने कहा कि सीएम चंद्रशेखर राव के परिवार का भ्रष्टाचार न केवल तेलंगाना सिमित है, बल्कि इस बात राजधानी दिल्ली तक भी होती है.

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में कथित रूप से सीएम केसीआर की बेटी का नाम भी सामने आया था. इस मामले में जांच एजेंसिया भी वहां तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें-  Election 2024: आगामी चुनाव को लेकर हरियाणा पर AAP की नजर, बीजेपी-कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

परिवारवाद और भ्रष्टचार को लेकर हमला

प्रदेश में इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रैली की थी और बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भी यहां परिवारवाद और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा था.  उन्होंने कहा था कि यहां परिवारवाद और भ्रष्टाचार का राज खत्म होने का समय आ गया है. अब यहां डबल इंजन की सरकार आने का समय आ गया है.

गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. सभी पार्टियां यहां अपने-अपने दांव लगा रही है. कांग्रेस ने अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं बीआरएस ने प्रदेश की जनता के लिए अभी से घोषणा की ऐलान कर दिया गया है. जो काफी लुहावने वादे लग रह हैं.

– भारत एक्सप्रेस


Bharat Express Live

Also Read