इसरो चीफ ने बताया अगले 14 दिन काफी अहम
चंद्रयान-3 की चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग के बाद रोवर प्रज्ञान ने चंद्रमा पर अपना काम शुरू कर दिया है. रोवर चांद की सतह पर घूम-घूमकर जानकारियां इकट्ठा कर रहा है. रोवर की हर एक्टिविटी पर इसरो की नजर बनी हुई है. इसी को लेकर इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने कहा कि अगले दो सप्ताह काफी अहम हैं. टीम इन दिनों को लेकर काफी उत्साहित है.
14 दिनों तक डेटा का करेंगे अध्ययन
एएनआई से बात करते हुए इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि इस मिशन के ज्यादातर उद्देश्य जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं. लैंडर और रोवर सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिक डेटा को बहुत अच्छे से देख रहे हैं. अगले 14 दिनों तक चांद से मिलने वाली सारी जानकारी की स्टडी करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम एक अच्छी सफलता को हासिल करेंगे.
पीएम मोदी से बधाई मिलने पर जाहिर की खुशी
इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और उसके बाद इसरो पहुंचकर पीएम मोदी की तरफ से बधाई देने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग और पीएम मोदी का दौरा काफी खुशी देने वाला है.
23 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
गौरतलब है कि बीते शनिवार (27 अगस्त) को पीएम मोदी ने बेंगलुरु स्थित इसरो पहुंचकर चंद्रयान-3 मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. पीएम मोदी ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अतंरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया. साथ ही वैज्ञानिकों की सराहना की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.