Bharat Express

ISRO ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स को श्रीहरिकोटा से किया लॉन्च

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया है. इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र(SDSC) से 7 सैटेलाइट्स की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की है.

ISRO ने PSLV-C56 को सह यात्री उपग्रहों के साथ श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया.

ISRO ने PSLV-C56 को सह यात्री उपग्रहों के साथ श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया.

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया है. इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र(SDSC) से 7 सैटेलाइट्स की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की है. इनमें एक स्वदेशी और सिंगापुर के छह सैटेलाइट शामिल हैं. स्पेस संगठन ने इन सभी सैटेलाइट्स को अपने पीएसएलवी-सी56 रॉकेट के माध्यम से एसडीएससी से लॉन्च किया. आज सुबह करीब 6:30 बजे इसरो ने यह लॉन्चिंग की. इस सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के साथ भारत अंतरिक्ष के साथ दुनिया में भी छा गया है. महिने भर में इसरो की यह दूसरी कामयाबी है. इससे पहले इसने भारत का बहुप्रतिक्षित चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग की थी, जिसके बाद दुनिया के कई अंतरिक्ष संगठनों ने इसरो के इस कामयाबी पर भारत को बधाइयां दी थी.

ISRO: सिंगापुर सरकार के भीतर विभिन्न एजेंसियों के लिए किया जाएगा इन सैटेलाइट्स का उपयोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बार अंतरिक्ष में तैनात और चालू होने के बाद, इन सैटेलाइट्स का उपयोग सिंगापुर सरकार के भीतर विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह इमेजरी आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए किया जाएगा. एसटी इंजीनियरिंग अपने वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए मल्टी-मॉडल और उच्च प्रतिक्रियाशीलता इमेजरी और भू-स्थानिक सेवाओं के लिए इसका उपयोग करेगी.

मालूम हो कि डीएस-एसएआर इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) द्वारा विकसित सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) पेलोड रखता है. यह डीएस-एसएआर को हर मौसम में दिन और रात की कवरेज प्रदान करने की अनुमति देता है और पूर्ण पोलारिमेट्री पर एक मीटर रिजॉल्यूशन पर इमेजिंग करने में सक्षम है. डीएस-एसआर को सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी और सिंगापुर के ही एसटी इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya: प्राण-प्रतिष्ठा में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो रही प्रभु श्रीराम की नगरी, होटलों में बुकिंग हुई शुरू, 50 हजार घर, 2 लाख कमरे के साथ ‘होम स्टे ड्राइव’ का आगाज

इस साल का तीसरा कॉमर्शियल मिशन

बता दें कि सिंगापुर के सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग इसरो का इस साल का तीसरा कॉमर्शियल मिशन है. इससे पहले इसरो ने मार्च में एलवीएम-3 रॉकेट से ब्रिटेन के वन-वेव से जुड़े 36 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया था. वहीं, उसके बाद अप्रैल में सिंगापुर के 2 सैटेलाइट्स को पीएसएलवी रॉकेट से लॉन्च किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read