Bharat Express

PM Modi and Giorgia Meloni: पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर कर बोलीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी- COP28 में अच्छे दोस्त

PM Modi and Giorgia Meloni: दुबई में आयोजित किए गए COP28 Summit में पीएम मोदी शामिल हुए. जहां उन्होंने दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की.

Giorgia Meloni and PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी

PM Modi and Giorgia Meloni: दुबई में आयोजित किए गए COP28 Summit में पीएम मोदी शामिल हुए. जहां उन्होंने दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. राजनेताओं से हुई मुलाकात की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी बीच इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ अपनी एक सेल्फी वाली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मेलोनी ने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताया है.

COP28 समिट के दौरान दुबई में हुई मुलाकात

पीएम मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”COP28 में अच्छे दोस्त.” इस सेल्फी में दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के साथ इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. जिसपर हजारों की संख्या में यूजर्स भी कॉमेंट कर रहे हैं. पीएम मोदी की जॉर्जिया के साथ मुलाकात ‘COP28 समिट के दौरान दुबई में हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Giorgia Meloni (@giorgiameloni)  

पीएम मोदी ने भी शेयर की थी तस्वीर

इटली की पीएम के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने भी X पर शेयर की थी. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि ”COP28 समिट से इतर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा करते हैं.”

शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित

पीएम मोदी ने विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सीओपी28 में ‘ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस’ पर एक सत्र और लीडआईटी (उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- ‘धरती के सुरक्षित भविष्‍य के लिए LeadIT सरकारों और उद्योग के बीच साझेदारी का सफल उदाहरण’, Dubai में PM मोदी ने दी स्‍पीच

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की. इसके अलावा पीएम मोदी ने कई देशों के नेताओं के साथ हुई बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों को लेकर भी बात की.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read