प्रधानमंत्री मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी
PM Modi and Giorgia Meloni: दुबई में आयोजित किए गए COP28 Summit में पीएम मोदी शामिल हुए. जहां उन्होंने दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. राजनेताओं से हुई मुलाकात की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी बीच इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ अपनी एक सेल्फी वाली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मेलोनी ने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताया है.
COP28 समिट के दौरान दुबई में हुई मुलाकात
पीएम मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”COP28 में अच्छे दोस्त.” इस सेल्फी में दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के साथ इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. जिसपर हजारों की संख्या में यूजर्स भी कॉमेंट कर रहे हैं. पीएम मोदी की जॉर्जिया के साथ मुलाकात ‘COP28 समिट के दौरान दुबई में हुई.
View this post on Instagram
पीएम मोदी ने भी शेयर की थी तस्वीर
इटली की पीएम के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने भी X पर शेयर की थी. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि ”COP28 समिट से इतर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा करते हैं.”
Incontro con PM @GiorgiaMeloni dell'Italia a margine del #COP 28 Summit.
Confido negli sforzi congiunti di India e Italia per un futuro prospero e sostenibile. pic.twitter.com/zdCSLHOKya
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित
पीएम मोदी ने विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सीओपी28 में ‘ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस’ पर एक सत्र और लीडआईटी (उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की. इसके अलावा पीएम मोदी ने कई देशों के नेताओं के साथ हुई बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों को लेकर भी बात की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.