Bharat Express

Rajasthan: 14 महीने से किडनैप था मासूम, जब पुलिस को मिला तो मां से नहीं किडनैपर से लिपटकर रोने लगा

राजस्थान की राजधानी जयपुर का मामला. इस घटना के वीडियो में मासूम बच्चा अपने अपहरणकर्ता से कसकर चिपका हुआ है और जोर-जोर से रो रहा है, उसे छोड़ने से इनकार कर रहा है.

किडनैपर के साथ मासूम बच्चा.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये बात तकरीबन 14 महीने पहले की है, जब एक वर्षीय बच्चे को किडनैप कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी और तकरीबन 14 महीने बाद बच्चे को ढूंढ निकाला गया, तो उसने अपने अपहरणकर्ता को छोड़ने से इनकार कर दिया और रोने लगा.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें मासूम बच्चा अपने अपहरणकर्ता से कसकर चिपका हुआ है और जोर-जोर से रो रहा है, उसे छोड़ने से इनकार कर रहा है. बच्चे की हालत देखकर अपहरणकर्ता भी भावुक हो गया.

हालांकि, पुलिस ने बलपूर्वक बच्चे को आरोपी से अलग कर उसकी मां को सौंप दिया, लेकिन बच्चा रोता रहा. जयपुर के सांगानेर थाने की पुलिस ने 14 महीने पहले जयपुर में हुए 11 महीने के बच्चे पृथ्वी के अपहरण के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. उसके कब्जे से बच्चे को बरामद कर लिया गया है.

पुलिस को दे रहा था चकमा

पुलिस ने बताया कि आरोपी वृंदावन में परिक्रमा पथ पर यमुना नदी के पास खादर इलाके में एक झोपड़ी में साधु की तरह रह रहा था. उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी बढ़ा रखी थी. आरोपी तनुज चाहर उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है. वह अलीगढ़ में रिजर्व पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था और अब निलंबित है. पुलिस प्रक्रियाओं की अच्छी जानकारी होने के कारण उसने फरारी के दौरान अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना भी बदलता रहा.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में नाबालिग बच्ची से रेप, हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने थाने पर जमकर किया बवाल


पुलिस ने ऐसा पकड़ा

पुलिस के अनुसार, वह इतना चालाक था कि एक ही परिचित से दोबारा नहीं मिलता था. वह पृथ्वी को अपना बेटा मानता था. हालांकि, पुलिस को जानकारी मिली कि तनुज यमुना नदी के पास एक झोपड़ी में साधु का वेश धारण किए हुए था. जवाब में पुलिस अधिकारी भी साधु का वेश धारण कर इलाके में भक्ति गीत गाने वाले बनकर रह रहे थे.

इसके बाद बीते 27 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि तनुज अलीगढ़ गया है और जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह अपहृत लड़के को गोद में लेकर खेतों में भाग गया. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में लेने से पहले 8 किलोमीटर तक उसका पीछा किया.

पुलिस ने बताया कि तनुज शिकायतकर्ता पूनम चौधरी और पृथ्वी उर्फ ​​कुक्कू को अपने साथ रखना चाहता था. जब पूनम ने उसकी बात नहीं मानी तो तनुज ने उन्हें धमकाया और अपने साथियों की मदद से घर के बाहर से बच्चे का अपहरण कर लिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read