Bharat Express

Srinagar: ‘जून 2024 तक स्मार्ट सिटी बन जाएगा श्रीनगर, 320 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं पर काम हुआ पूरा’

Srinagar: अमीर खान ने आगे बताया कि, “कुछ परियोजनाओं में 80-90 प्रतिशत प्रगति हुई है जबकि कुछ प्रारंभिक चरण में हैं. अधिकांश परियोजनाएं इस साल के दिसंबर के अंत तक पूरी हो जाएंगी.”

जून 2024 तक श्रीनगर स्मार्ट सिटी बन जाएगा

Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर में लगातार विकास को गति दी जा रही है. श्रीनगर शहर जून 2024 तक एक स्मार्ट शहर बन जाएगा. आवास और शहरी मंत्रालय के तहत स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 930 करोड़ रुपये की कुल 125 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. एएनआई से बात करते हुए श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (SSCL) के सीईओ और श्रीनगर म्युनिसिपल कमिश्नर अतहर अमीर खान ने कहा कि “125 परियोजनाओं में से 320 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, बाकी की 69 परियोजनाएं पर काम किया जा रहा है.

अमीर खान ने आगे बताया कि, “कुछ परियोजनाओं में 80-90 प्रतिशत प्रगति हुई है जबकि कुछ प्रारंभिक चरण में हैं. अधिकांश परियोजनाएं इस साल के दिसंबर के अंत तक पूरी हो जाएंगी. लगभग 16 परियोजनाएं जो निष्पादन के अधीन हैं, जोकि जून 2024 तक पूरी हो जाएंगी. खान ने कहा, “हमारी समझ यह है कि स्मार्ट सिटी परियोजनाएं पूरी होने के बाद हम श्रीनगर शहर में बड़ा परिवर्तन देखेंगे. हम शहर में लगभग 80 किलोमीटर का ‘चलने का बुनियादी ढांचा’ विकसित कर रहे हैं जो बिल्कुल अभूतपूर्व है. पूरे शहर में पैदल रास्ते और पैदल यात्री गलियां होंगी.

इन परियोजनाओं पर हो रहा काम

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत, परियोजनाओं में झेलम वाटर फ्रंट डेवलपमेंट एंड वाटर ट्रांसपोर्ट, अर्बन मोबिलिटी स्ट्रीट एंड इंटरसेक्शन डेवलपमेंट, सिटी ब्यूटीफिकेशन एंड अर्बन आर्ट, हेरिटेज कंजर्वेशन एंड डाउनटाउन रिन्यूवल, सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट अपग्रेडेशन, डल लेक फ्रंट कंजर्वेशन, शालीमार नहर जैसी आठ थीम हैं. SSCL प्रोजेक्ट, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एचएमटी, 175 किमी श्रीनगर फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, ग्रीन श्रीनगर व्यापक विषयों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, “सभी परियोजनाएं एक साथ एकीकृत और परस्पर जुड़ी हुई हैं ताकि हम पूरे श्रीनगर शहर को बदल सकें.”

खान ने कहा कि पोलो व्यू मार्केट श्रीनगर का पहला पूरी तरह पैदल यात्री और तार मुक्त बाजार है. बाजार में सार्वभौमिक पहुंच, अलग भूमिगत सीवरेज और जल निकासी नेटवर्क, भूमिगत बिजली और संचार लाइनें, इमारतों के अग्रभाग में सुधार और सार्वजनिक सुविधा सुविधाएं हैं. स्मार्ट सिटी के अधिकारी वर्तमान में पूरे शहर के व्यापक ओवरहाल पर काम कर रहे हैं. एक बार पूरा हो जाने पर श्रीनगर देश भर के पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनने की उम्मीद है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read