Bharat Express

Jammu Kashmir Election: फारूक अब्दुल्ला बोले- BJP को 370 हटाने में सालों लग गए, हम भी वापस ले आएंगे इसे

जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पार्टी नेशनल कॉफ़्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने 3 फेज में हो जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आर्टिकल-370 को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वे 370 को वापस लाएंगे.

farooq abdullah

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आर्टिकल-370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. चुनावों को देखते हुए कश्मीर में आर्टिकल-370 को लेकर काफी बयानबाज़ी की जा रही है. फारूक अब्दुल्ला का बयान चर्चा में है.

जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पार्टी नेशनल कॉफ़्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने आर्टिकल-370 को लेकर प्रतिक्रिया दी है. फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा है, “आर्टिकल-370 और 35A जम्मू कश्मीर के लोगों की दिलों की धड़कन है. ये आएगा जरूर”

Farooq Abdullah

हम आर्टिकल-370 और 35A को वापस लाएंगे- नेकां प्रमुख

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा- “भाजपा को आर्टिकल-370 को हटाने में कितने साल लग गए थे. वो चुनावों के समय इसका जिक्र किया करते थे. हम भी 370 को वापस ले लाएंगे.”

फ़ारूक़ बोले कि इसके लिए हमें फिर से कोर्ट में जाना होगा. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कोर्ट ने पहले भी दो जजमेंट दिए हैं. इसमें साबित कर दिया था कि आर्टिकल-370 परमानेंट है.

अमित शाह साहब अब आतंक क्‍यों नहीं रुका- अब्दुल्लाह

जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमलों पर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेकर उन पर निशाना साधा. फ़ारूक़ बोले, “अमित शाह साहब चिल्लाकर कहते थे कि आतंकवाद के लिए आर्टिकल-370 जिम्मेदार है. अब तो 370 नहीं है. फिर आतंकवाद कहां से आ रहा है, क्या आर्टिकल-370 इसके लिए जिम्मेदार था.”

भाजपा फिर आर्टिकल-370 को वापस नहीं लाने देगी: शाह

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में फिर आर्टिकल-370 लाना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें ये करने नहीं देगी.”

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read