(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 3 जवान घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घने जंगल में सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश करने में जुटे हुए हैं.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को दोपहर बाद सुरक्षाबलों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक जवान के घायल होने की खबर आई, इसके थोड़े ही देर बाद एक और सूचना आई कि एक और जवान जख्मी हो गया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में सेना की ओर से जारी किए गए अपडेट में दो जवानों की शहीद होने की जानकारी आई. वहीं तीन अन्य जवाल के जख्मी होने की भी सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें- काकोरी कांड के 100 साल, जब क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत का लूट लिया था खजाना
-भारत एक्सप्रेस