
Jammu Kashmir Heavy Rain: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में 20 अप्रैल 2025 को भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण भयंकर तबाही देखने को मिली. देर रात 1 बजे शुरू हुई तेज बारिश ने अचानक बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा कर दी. इस आपदा में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है.
30 से अधिक घर जमींदोज, हाईवे बंद
रामबन के धर्मकुंड, बनिहाल, खारी, बटोटे और शेरी चंबा जैसे इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार कम से कम 30 घर पूरी तरह से धराशायी हो गए हैं. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन के कारण आवाजाही ठप हो गई है. हाइवे पर भारी पत्थर गिरने की वजह से कई वाहन बीच रास्ते में फंसे हैं. चंदरकोटे, मोम पासी और मारोग में ट्रकों को रोक दिया गया है.
सेरी चंबा गांव में दो बच्चों की मौत
रामबन के चिला कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने बताया कि सेरी चंबा गांव में एक मकान गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. धर्मकुंड इलाके में भी बाढ़ के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई है. भूस्खलन की स्थिति इतनी गंभीर थी कि लोगों को घर छोड़कर रातोंरात सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा.
45 परिवारों को किया गया शिफ्ट
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 45 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. कई स्कूलों में खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है ताकि प्रभावित लोग रात गुजार सकें. पुलिस और SDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं.
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बारिश की वजह से हाईवे कई जगहों पर बह गया है और मलबा हटाने का काम मौसम की स्थिति पर निर्भर है. फिलहाल, भारी बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें और बिना आवश्यकता बाहर न निकलें. प्रशासन ने आपातकालीन सहायता के लिए 01998-295500, 01998-266790 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
मौसम में सुधार की उम्मीद: IMD
मौसम विभाग के अनुसार शाम तक मौसम में कुछ सुधार आने की संभावना है, जिसके बाद रास्तों से मलबा हटाने का काम शुरू किया जाएगा. हालात सामान्य होने में अभी समय लग सकता है, लेकिन प्रशासन और बचाव दल पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसा में 11 की मौत, एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.