पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर जिले में security forces पर हुए हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए. यह हमला मकीन क्षेत्र में देर रात हुआ और इसे हाल के महीनों में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. Khurasan Diary की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लिटा सर क्षेत्र में स्थित एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया गया.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर लगातार terrorist attacks हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे Tehrik-e-Taliban Pakistan (TTP) का हाथ है, जो इस क्षेत्र में सक्रिय है. इससे पहले 5 अक्टूबर को भी कई हमलों में 16 सैनिक मारे गए थे.
Pakistan:
BREAKING: In one of the biggest attacks in months, 16 soldiers have lost their lives & 8 have been injured in Makeen, South Waziristan Upper district, Khyber Pakhtunkhwa.
A security post at the Lita Sar area came under attack late night” an official told The Khorasan… pic.twitter.com/d4rtcDzFIq
— ZAMZAM NEWS (@zamzamafg) December 21, 2024
टीटीपी के हमले बढ़ते तनाव का कारण
टीटीपी, जिसे एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के रूप में पहचाना गया है, पाकिस्तान में हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में TTP-led attacks और बलूच विद्रोहियों के हमलों में इस साल अब तक सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है.
पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान की Taliban government टीटीपी आतंकियों को समर्थन दे रही है. हालांकि, अफगान तालिबान इन आरोपों से इनकार करता रहा है और दावा करता है कि उनकी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा.
शांगला जिले में पुलिस चौकी पर हमला
मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के चकेसर इलाके में terrorists ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए थे और तीन घायल हो गए. Police officials ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत बट्टाग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, तीन हाई-राइज इमारतों पर ड्रोन अटैक
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.