जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना
Jammu Kashmir news: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दरम्यान अनंतनाग जिले में भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया गया. उन जवानों में से एक आतंकियों के चंगुल से भागकर निकलने में सफल रहा. वहीं, दूसरे जवान का अभी शव बरामद किया गया है.
डिफेंस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों द्वारा अगवा किया गया दूसरा जवान प्रादेशिक सेना में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में ड्यूटी पर तैनात था. उसकी उम्र 26 वर्ष थी. अपहरण की सूचना मिलने के बाद से ही सेना की ओर से अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने जंगल क्षेत्र से 26 वर्षीय जवान का शव बरामद किया.
जंगल की लोकेशन का पता लगाने गए थे जवान
इस मामले पर बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी. सेना ने दो जवानों को जंगल की लोकेशन का पता लगाने के लिए भेजा था. हालांकि, उन्हें वहां आतंकवादियों ने अगवा कर लिया.”
कुछ रोज पहले आतंकियों की साजिश विफल की गई थी
कुछ ही दिनों पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी. सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में नियंत्रण रेखा (LoC) पर दो आतंकियों को मार गिराया था. जवानों के अपहरण की घटना इसी तरह की मुस्तैदी के बाद सामने आई है. इससे पहले 2020 में भी ऐसी घटना हुई थी. वर्ष 2020 में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान का अपहरण कर लिया था. उस जवान का नाम शाकिर मंजूर वागे था. उस घटना के 5 दिन बाद शाकिर के परिवार को घर के पास ही शाकिर के कपड़े मिले थे.
— भारत एक्सप्रेस