Bharat Express

UP: सरकारी अस्पतालों में दूर होगी स्टाफ की कमी, 17000 पदों पर भर्ती कराएगी योगी सरकार, जानें डिप्‍टी CM ने क्‍या कहा?

UP National Health Mission News: उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार 17000 पदों पर स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करवाएगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एनएचएम अफसरों को दिये निर्देश.

यूपी के सीएम और डिप्‍टी सीएम.

UP NHM Various Post Recruitment 2023: भारत के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में जल्द ही स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारियों की भर्ती कराई जाएगी. सरकार की ओर से बताया गया है कि जल्द ही अस्पतालों को 17000 स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी मिलेंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बारे में जानकारी दी. पाठक के मुताबिक, नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) अफसरों को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी के सरकारी अस्पतालों में दूर होगी स्‍टाफ की कमी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से बताया गया कि अस्पतालों में अभियान चलाकर स्टाफ नर्स की कमी पूरी करने की कोशिश की जा रही है. बीते वर्ष संविदा के आधार पर 2942 स्टाफ नर्स की भर्ती की गई थी. उसके बाद 54041 मानव संसाधन की भर्तियां की गईं. NHM के तहत 17000 से अधिक स्टाफ नर्स व अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की संविदा के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.

जल्द जारी होगा परीक्षा परिणाम
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में रोगियों को बेहतर उपचार मुहैया कराने की दिशा में लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं. इस व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि NHM के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा हो चुकी है. जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. उसके बाद स्टाफ नर्स व कर्मचारियों को अस्पतालों में तैनाती दी जाएगी.

प्रशिक्षण भी मिलेगा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समय-समय पर टेक्निकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. इलाज की बारीकियां सिखाई जा रही हैं. इसका फायदा रोगियों को मिलेगा. आधुनिक इलाज का तौर-तरीका भी सिखाया जा रहा है. यह सतत प्रक्रिया है.

ये होगा फायदा
-दूर-दराज के अस्पताल में कर्मचारियों की कमी दूर होगी.
-वार्ड में मरीजों की देखभाल और अच्छी हो सकेगी.
-इमरजेंसी सेवाएं बेहतर होंगी.
-पोस्ट ऑपरेटिव नर्सिंग केयर में और सुधार होगा.
-आधुनिक जांच शुरू करने में मदद मिलेगी.

– भारत एक्‍सप्रेस

यह भी पढ़ें: “UCC पर नहीं करेंगे देर, लेकिन हड़बड़ी भी नहीं”- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले सीएम धामी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read