Bharat Express

जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर खीरी-सीतापुर होते हुए पहुंची वाराणसी, तीन बार बिकी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

बीते 19 मार्च को टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के ड्राइवर जोगिंदर सिंह ने दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में इसके चोरी होने की शिकायत की थी. गाड़ी का नंबर HP03D0021 था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंची.

JP Nadda wife Fortuner Car recover from varanasi

नड्डा की पत्नी की एसयूवी पुलिस ने वाराणसी से की बरामद.

JP Nadda wife Fortuner Car: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की चोरी हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी. कार ड्राइवर जोगिंदर इसे छोड़कर कुछ देर के घर चले गए थे. इस मामले में पुलिस एसयूवी को वाराणसी से बरामद कर चुकी है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गाड़ी हिमाचल में जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है.

19 मार्च को एसयूवी के ड्राइवर जोगिंदर सिंह ने दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में एसयूवी चोरी होने की बात कही. गाड़ी का नंबर HP03D0021 था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंची. सबसे पहले पुलिस फरीदाबाद के बडकल पहुंची. यहां पुलिस ने ऑटो लिफटर शाहिद और उसके साथी के गिरोह की डिटेल खंगाली. इसके बाद पुलिस ने 22 मार्च को हरदोई के शिवांश त्रिपाठी को पटियाला हाउस कोर्ट के पास पकड़ लिया.

ऐसे काम करता है चोरों को नेटवर्क

पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों शाहिद और उसके दामाद फारुक और शाहकुल के साथ मिलकर गोविंदपुरी से फॉर्च्यूनर कार चोरी को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों की बताई जगह से पुलिस ने एक क्रेटा कार भी जब्त की. जिसके जरिए उन्होंने फॉर्च्यूनर चोरी की थी. आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने एसयूवी को फारुक के फरीदाबाद स्थित फाॅर्महाउस में रख दिया. इसके बाद उन्होंने एसयूवी कारों के रिसीवर सलीम को बेच दिया. जो कि लखीमपुर खीरी का रहने वाला था.

वाराणसी से किया बरामद

इसके बाद पुलिस ने खीरी से सलीम को पकड़ा तो उसने बताया कि उसने एसयूवी को सीतापुर के रहने वाले रईस को बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने सीतापुर से रईस को पकड़ा. उसने बताया कि उसने अमरोहा के रहने वाले फुरकान को यह कार बेच दी. इसके बाद रईस के बताए अनुसार पुलिस ने फॉर्च्यूनर को वाराणसी के बेनियाबाग पार्किंग से बरामद किया.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की सभा में लग गई भाजपा उम्मीदवार की फोटो, फजीहत से बचने के लिए उठाया ये कदम

ये भी पढ़ेंः बीआरएस नेता के. कविता को कोर्ट से झटका. अदालत ने रद्द की जमानत याचिका, शराब घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read