फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो पर पोस्टर चिपकाते कार्यकर्ता.
Rahul Gandhi MP Mandla Rally: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच एमपी में कांग्रेस के एक मंच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंडला में सभा से ठीक पहले मुख्य मंच पर लगे पोस्टर में भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर दे दी गई. इस पोस्टर में कुलस्ते का नाम नहीं था. पोस्टर में अन्य कांग्रेस नेताओं की भी बिना लिखे फोटो लगाई गई थी.
राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान से पहले मंडला के धनोरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में यहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के संबोधन से पहले जो फलेक्स लगाया है उसमें कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह की तस्वीर भी लगाई गई थी. गलती का पता चलने के बाद आनन-फानन में पोस्टर पर लगी भाजपा नेता की फोटो को ढंक दिया गया है.
चिपकाया कांग्रेस विधायक का पोस्टर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसी फ्रेम में कांग्रेस विधायक हरवंश सिंह का पोस्टर चिपका दिया. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार से एमपी के दौरे पर हैं. वे आज दोपहर 2 बजे धनोरा और 4 बजे शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि भाजपा ने मंडला सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते पर दांव लगाया है. केंद्रीय मंत्री हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निवास सीट से चुनाव हार गए थे. वे मंडला से 6 बार के लोकसभा सांसद हैं. इसके अलावा वे एक बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: Before Congress MP, Rahul Gandhi’s address today at the election rally in Dhanora village of Mandla Lok Sabha in favour of Congress candidate Omkar Singh, the flex that was being put up on the main stage had the picture of Union Minister & BJP candidate… pic.twitter.com/I5drf8uJog
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 8, 2024
आज एमपी के दौरे पर हैं राहुल गांधी
2019 के लोकसभा चुनाव में कुलस्ते ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी को 98 हजार वोटों से पराजित किया था. वहीं कांग्रेस ने इस बार यहां से ओमकार सिंह मरकाम को प्रत्याशी बनाया है. मरकाम 2023 का विधानसभा चुनाव डिंडोरी सीट से जीत चुके हैं. मरकाम कांग्रेस की प्रदेश सरकार में मंत्री और 4 बार विधायक भी रहे हैं. साल 2014 में भी कुलस्ते ने मरकाम को मात दी थी.
ये भी पढ़ेंः बीआरएस नेता के. कविता को कोर्ट से झटका. अदालत ने रद्द की जमानत याचिका, शराब घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.