Bharat Express

Morbi Election Results: गुजरात के मोरबी में बीजेपी की जीत, पुल हादसे में नदी में कूदकर लोगों की जान बचाने वाले कांतिलाल जीते

Morbi Election Results: कांतिलाल अमृतिया ने नदी में छलांग लगाकर कई लोगों की जान बचाई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे.

kantilal amritiya

कांतिलाल अमृतिया

Morbi Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव से निकलकर एक ऐसी खबर आ रही है, जिसका संबंध मोरबी हादसे से है. बीजेपी ने यहां से इस हादसे में अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया था. मोरबी से कांतिलाल ने बड़ी जीत दर्ज की है.

कैसे बने कांतिलाल हीरो

आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक हैंगिग पुल अक्टूबर के महीने में तब अचानक से टूट गया था, जब इस पुल पर काफी लोग मौजूद थे. अचानक से हुई इस घटना के कारण चारों तरफ हाहाकार मच गया था. इसमें सैकड़ों लोगों की जान गई. इसे लेकर राजनीति भी खूब हुई. स्थानीय प्रशासन से लेकर कई विभागों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे.

हादसे के तुरंत बाद कांतिभाई अमृतिया ने नदी में छलांग लगाकर कई लोगों की जान बचाई थी. इस दौरान कई लोगों ने उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे. इसके बाद कांतिभाई अमृतिया मोरबी में काफी पॉपुलर हो गए. उनकी इस बहादुरी और लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें मोरबी से अपना प्रत्याशी बनाया था.

इसे भी पढ़ें: UP Bypolls Election 2022 Result: यूपी की तीनों सीटों पर सपा की बढ़त, मैनपुरी में डिंपल 90 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

जानें कितने वोटों से जीते कांतिलाल

आंकड़ों के मुताबिक, कांतिलाल अमृतिया मोरबी विधानसभा सीट से 60 हजार वोटों से जीत गए हैं. मोरबी से कांग्रेस ने जयंती पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंकज रनसरिया को इस सीट से मैदान में उतारा था. माना जा रहा था कि यहां पर भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन भाजपा ने यहां भारी जीत हासिल की है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read