कांग्रेस के कर्नाटक से सांसद डीके सुरेश ने दिया विवादित बयान.
Karnataka Congress MP DK Suresh: कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के साउथ इंडिया को अलग देश बनाने के बयान पर बवाल बढ़ गया है. उन्होंने यह बयान अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिया था. डीके सुरेश ने कहा कि बजट में दक्षिण भारत के अन्याय किया जा रहा है. हिंदी क्षेत्र ने दक्षिण भारत पर जो स्थिति थोप दी है उसके अनुसार अलग देश बनाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
उनके इस बयान के बाद बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस आज से आज तक फूट डालो राज करो के दम पर राज करती आई है. उनके सांसद फिर वही चाल चल रहे हैं. वे उत्तर-दक्षिण को दो अलग हिस्सों में बांटना चाहते हैं.
बयान देने के बाद पलट गए सुरेश
हालांकि उनके बयान पर बवाल बढ़ा तो उन्होंने तुरंत सफाई भी दे दी. उनके कहने का मतलब फंड बांटने में नाइंसाफी का ध्यान दिलाना था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे भारतीय और कन्नड़ होने पर गर्व है. फंड बांटने में दक्षिण भारत कर्नाटक के साथ नाइंसाफी कर रहा है. सबसे ज्यादा जीएसटी देने वाला दूसरा राज्य कर्नाटक है. इसके बावजूद केंद्र सरकार कर्नाटक और दक्षिण के अन्य राज्यों के साथ अन्याय कर रहे हैं.
338 करोड़ की संपत्ति के मालिक
कर्नाटक के रामनगर जिले में 1 अप्रैल 1966 को जन्मे डीके सुरेश कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के छोटे भाई हैं. वे इस समय कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद हैं. इन्होंने अपनी सियासी पारी की शुरुआत 2013 में की थी. इसके बाद वे 2014 और 2019 में भी इस सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे.
चुनावी हलफनामे के अनुसार इन्होंने 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की. चुनावी हलफनामे के अनुसार उन्होंने स्वयं को किसान और कारोबारी बताया. उन्होंने अपने पास 338 करोड़ की संपत्ति बताई है. वहीं 2014 में उन्होंने 85 करोड़ की संपत्ति बताई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.