उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Karnataka Elections: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को कर्नाटक पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मांड्या में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी- पंचवर्षीय योजना. उन्होंने कहा कि एक प्रोजेक्ट बनता था एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी. अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था. चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही वह प्रोजेक्ट दम तोड़ देता था और प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होता था.
कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है. धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है.”
उन्होंने यूपी में अपनी सरकार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर भी बात की. सीएम योगी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और न कोई कर्फ्यू लगाया गया. उत्तर प्रदेश के सीएम ने जनसभा को संबोधित करने से पहले मांड्या में रोड शो भी किया. योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करने से पहले मांड्या में रोड शो भी किया. बताया जा रहा है कि कर्नाटक में सीएम योगी की चुनावी रैली करवाने की काफी डिमांड है. बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के सीएम को भी शामिल किया है.
बेलगावी में राजनाथ सिंह की चुनावी सभा
दूसरी तरफ, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने कहा, “कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देकर भारत के संविधान की अवमानन की. 1975 में मनमाने तरीके से संविधान में संशोधन कर आपातकाल लगाकर लाखों की संख्या में लोगों को जेल में डाल दिया. भाजपा कभी ऐसा पाप नहीं कर सकती चाहे सत्ता मिले या न मिले.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि भ्रष्टाचार इतना है कि अगर मैं 100 पैसा भेजता हूं तो लोगों को 14 पैसा मिलता है लेकिन PM मोदी के नेतृत्व में हम अगर किसानों के खाते में 10 हजार रुपए भेजते हैं तो उन्हें 10 हजार ही मिलते हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.