Bharat Express

हनुमान ध्वज हटाकर तिरंगा फहराया तो ग्रामीणों ने किया विरोध, सीएम बोले- हम भी रामभक्त

Karnataka Hanuman Flag Row: कर्नाटक के मांड्या में हनुमान ध्वज फहराने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया.

Karnataka Hanuman Flag Row

भगवा ध्वज हटाती पुलिस.

Karnataka Hanuman Flag Row: कर्नाटक के मांड्या में स्थित केरागोडु गांव में रविवार को पुलिस ने 108 फीट ऊंचे ध्वज को हटा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों पंचायत से अनुमति लेकर ही हमने यह ध्वज फहराया था. हालांकि बाद में इसे लेकर लोगों ने कई शिकायतें दर्ज कराई थी. इसके बाद प्रशासन के आदेश पर रविवार को पुलिस ने भगवा ध्वज हटाने पहुंची.

यह भी पढ़ेंः ‘जनता चाहेगी तो सीएम भी बनेंगे…’ बेटे के डिप्टी सीएम बनने पर बोले पिता शकुनी चौधरी

पुलिस के ध्वज हटाने के दौरान पहले नाराज ग्रामीणों ने दुकानें बंद रखी इसके बाद पुलिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हो गए. ग्रामीणोें ने स्थानीय कांग्रेस विधायक रवि कुमार के पोस्टर तोड़ दिए. हंगामे के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने हनुमान ध्वज हटाकर तिरंगा लगा दिया.

कर्नाटक के मांड्या के एक गांव में हनुमान ध्वज हटाती पुलिस। - Dainik Bhaskar

सीएम बोले- हम भी रामभक्त

मामले को सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि जहां तिरंगा फहराया जाता हो, वहां भगवा फहराना नियमों के खिलाफ है. ग्रामीणों ने तिरंगा लगाने की अनुमति ली थी लेकिन वहां धार्मिक ध्वज लगा दिया. हम भी रामभक्त हैं. हम मंदिर के पास धार्मिक ध्वज लगाने को तैयार हैं. सीएम ने मामले में लोगों को उग्र होता देख मामले में राजनीति की आशंका जताई है. उन्होंने कहा मुझे नहीं पता इसके पीछे कौन है?

वहीं मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की है. भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि धार्मिक ध्वज को ग्राम पंचायत की स्वीकृति के बाद फहराया गया था ऐसे में प्रशासन की कार्रवाई समझ से परे है. इसे लेकर कर्नाटक के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 200 कारें और करीब 250 दोपहिया वाहन जलकर राख

Bharat Express Live

Also Read