Bharat Express

सांसद रामजी लाल पर 5 बजे तक एक्शन नहीं लिया तो….आगरा में करणी सेना की प्रशासन को धमकी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शाम 5 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगरा में उनके आवास तक मार्च करेंगे.

(फोटो: IANS)

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार (12 अप्रैल) को राणा सांगा जयंती पर करणी सेना द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह रैली एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है. रैली में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी आगरा पहुंचे हैं. कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है.

सांसद के बयान को लेकर करणी सेना भी आक्रोशित है और करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उनके आवास की ओर मार्च किया जाएगा.

खेत को समतल कर सभा स्थल बनाया गया

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शाम 5 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगरा में उनके आवास तक मार्च करेंगे. इस रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात से ही अलग-अलग जिले और शहरों से लोग पहुंचने शुरू हो गए. इस रैली के लिए लगभग 50,000 स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे है.

विरोध की आजादी है, पर यह अराजकता है: सांसद रामजी लाल

वहीं इन सब के बीच सांसद रामजी लाल सुमन का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हर किसी को विरोध की आजादी है, देश में विरोध करने का भी तरीका है. लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का तरीका है. मेरा विचार है, यह मेरे ऊपर नहीं बल्कि PDA पर हमला हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा था, इसलिए मैंने राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर दिया था. पुलिस प्रशासन को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी है.


ये भी पढ़ें: भारत का आसमान होगा और सुरक्षित… 1.25 लाख करोड़ में 114 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की चल रही तैयारी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read