Bharat Express

कांग्रेस MP कार्ति चिदंबरम ने Chennai Corporation पर बोला हमला, कहा- क्‍या टूटे फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें हैं चेन्नई की पहचान

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई में कचरा प्रबंधन, आवारा कुत्ते, मवेशी, टूटे फुटपाथ और गड्ढों को लेकर चेन्नई कॉर्पोरेशन पर हमला बोलते हुए कहा कि आप इंदौर से कचरा प्रबंधन सीखें.

karti p chidambaram

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

Karti P Chidambaram: कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने मंगलवार को चेन्नई कॉर्पोरेशन पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेता का कहना है कि चेन्नई में कचरा प्रबंधन की खराब स्थिति, सड़कों पर घूमते आवारा कुत्ते और मवेशी, टूटे फुटपाथ और गड्ढों से भरी सड़कें शहर की पहचान बन गई हैं.

दरअसल, सोमवार शाम को नम्मा चेन्नई एक्स हैंडल द्वारा एक पोस्ट में कहा गया था, “चेन्नई के अधिकारी मई में कचरा प्रबंधन तकनीकों का अध्ययन करने के लिए यूरोप का दौरा करेंगे. विश्व बैंक स्वच्छ कचरा प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए बार्सिलोना जैसे शहरों में चेन्नई के अधिकारियों की यात्रा का समर्थन करेगा. इससे तमिलनाडु को स्थानीय डंप यार्डों पर विरोध के बीच बेहतर समाधान अपनाने में मदद मिल सकती है.”

चिदंबरम ने चेन्नई कॉर्पोरेशन पर तीखा हमला बोला

कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने नम्मा चेन्नई की इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए चेन्नई कॉर्पोरेशन पर तीखा हमला बोला. कार्ति पी. चिदंबरम ने कहा कि चेन्नई कॉर्पोरेशन ने पहले भी कई अध्ययन दौरे किए, लेकिन उनसे कोई ठोस बदलाव नहीं दिखा.

टूटे फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान?

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा, “क्या चेन्नई कॉर्पोरेशन पिछले अध्ययन दौरे से एक भी ऐसी चीज बता सकता है जो उन्होंने सीखी और लागू की हो? खराब कचरा प्रबंधन, आवारा कुत्ते और मवेशी, टूटे फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान हैं. शुरुआत के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर जाएं.”

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई में कचरे के ढेर, खुले में फैली गंदगी और सड़कों की खराब हालत लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. कई इलाकों में सड़कों पर कचरे के ढेर जमा रहते हैं, जिससे दुर्गंध फैलती है और बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. साथ ही, सड़कों पर आवारा कुत्तों और मवेशियों के घूमने से पैदल यात्रियों को परेशानी होती है. इसके अलावा, क्षतिग्रस्त फुटपाथ और गड्ढों से भरी सड़कें भी लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं.


इसे भी पढ़ें- Finance Bill 2025 Passed: सरकार ने लोकसभा से पारित कराया वित्त विधेयक 2025, शामिल किए गए 35 संशोधन


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read