Bharat Express DD Free Dish

Jammu and Kashmir Vande Bharat express: कश्मीर में वंदे भारत हुई ‘ब्लॉकबस्टर’, 10 दिनों तक की सीटें हुई फुल, टिकट के लिए हो रही भयंकर मारामारी

Jammu and Kashmir Vande Bharat express: वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन किये जाने के बाद इस ट्रेन में बैठने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी हो रही है. अगले 10 दिनों तक वंदे भारत की सभी सीटें फुल हैं और टिकटों पर लंबी वेटिंग चल रही है.

Jammu Kashmir Vande Bharat

Jammu Kashmir Vande Bharat

Jammu and Kashmir Vande Bharat express: पहलगाम हमले के बाद डर और खौफ के साये में जी रही कश्मीर घाटी (kashmir valley) एक बार फिर गुलजार हो गई है और ये खुशनुमा पल लेकर आई है वंदे भारत ट्रेन. 6 जून को पीएम मोदी के द्वारा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किये जाने के बाद इसमें बैठने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी हो रही है. अगले 10 दिनों तक वंदे भारत की सभी सीटें फुल हैं और टिकटों पर लंबी वेटिंग चल रही है.

कटरा से श्रीनगर को जोड़ती है वंदे भारत

Jammu Kashmir Vande Bharat
कटरा से कश्मीर को जोड़ती है वंदे भारत ट्रेन (चिनाब ब्रिज की तस्वीर)

पीएम मोदी ने 6 जून को कटरा से श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat express) का उद्घाटन किया था. जो अब जम्मू कश्मीर के पर्यटन उद्योग के लिए नई उम्मीद जगाई है. कटरा से कश्मीर तक का सफर लोगों के लिए रोमांच और उत्साह का केंद्र बन चुका है. यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे पुल ‘चिनाब ब्रिज’ (Chenab Rail Bridge) से होकर गुजरती है. जो यात्रियों को सपने जैसा अनुभव देता है.

Jammu Kashmir Vande Bharat
पर्यटकों के लिए रोमांच और उत्साह का केंद्र बना चिनाब ब्रिज

43 हजार करोड़ का है ये रेल प्रोजेक्ट

कटरा को कश्मीर से जोड़ने वाले इस रेल प्रोजेक्ट को बनाने में 43 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग के किसी चमत्कार से कम नहीं है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच से निकलती वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को स्वर्ग का अनुभव दे रही है.

ये भी पढ़ें- BSF जवानों के लिए खराब व्‍यवस्‍थाओं वाली ट्रेन मुहैया कराने के मामले में अश्विनी वैष्णव का एक्‍शन, 4 अधिकारी सस्‍पेंड

हर दिन लंबी होती जा रही है वेटिंग लिस्ट

कटरा-श्रीनगर रेलवे रुट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की यात्रियों में जबरदस्त डिमांड है. भीड़ के हिसाब से दो ट्रेनें कम पड़ जा रही है.

Jammu Kashmir Vande Bharat
अब हर मौसम में कश्मीर जा सकेंगे पर्यटक

हर मौसम में कश्मीर जा सकेंगे पर्यटक

कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी करीब 190 किलोमीटर है. जिसे वंदे भारत तीन घंटे से भी कम समय में तय करती है. जिससे यात्रा का समय आधा रह जाता है. कठोर सर्दियों में जहां रोड कनेक्टिविटी ठप हो जाती है. वहीं वंदे भारत सालों भर चलेगी. जिससे कश्मीर और शेष भारत के बीच कनेक्टिविटी लगातार बनी रहेगी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read