

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार, 11 जून 2025 को एक गंभीर लापरवाही के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया. यह कार्रवाई तब की गई जब पता चला कि त्रिपुरा से कश्मीर जा रहे बीएसएफ जवानों के लिए एक अनुपयुक्त और खराब हालत वाली ट्रेन प्रदान की गई थी.
#Updates | Union Railway Minister @AshwiniVaishnaw acted swiftly after an unfit train was assigned to BSF jawans heading from Tripura to Kashmir.
Taking strong note, 4 officials from Alipurduar Division have been suspended. The Minister affirmed that the dignity of our security…
— PB-SHABD (@PBSHABD) June 11, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, अलीपुरदुआर डिवीजन के चार अधिकारी—जिनमें एक कोचिंग डिपो अधिकारी और तीन वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर शामिल हैं—इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए गए. रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा बलों की गरिमा और आराम उनकी प्राथमिकता है, और ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह घटना उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के खिलाफ है. ट्रेन की खराब स्थिति के बाद जवानों ने उसमें यात्रा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद तुरंत एक नई ट्रेन की व्यवस्था की गई.
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी व्यापक चर्चा हुई, और PBSHABD ने अपने ट्वीट में इस कार्रवाई की जानकारी दी. रेल मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. यह घटना भारतीय रेलवे की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल उठाती है, खासकर जब सुरक्षा बलों की यात्रा की बात आती है. रेल मंत्री की त्वरित प्रतिक्रिया ने यह संदेश दिया है कि लापरवाही के लिए सजा तय है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.