Bharat Express

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल ने SC से की जल्द सुनवाई की मांग, कोर्ट ने ईमेल भेजने को कहा

मुख्यमंत्री अ​रविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 29 अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में सुनवाई की बात कही थी.

Delhi Liquor Scam Case

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामले मे सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका पर SC से जल्द सुनवाई की मांग की है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील को इसे लेकर ईमेल भेजने को कहा है. दरअसल, केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने यह मामला रखा था.

सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 29 अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में सुनवाई की बात कही थी, लेकिन यह मामला अब 6 मई को लिस्टिंग में दिख रहा है. सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में ED ने भी जवाब दाखिल कर दिया है. ऐसे में अगले हफ्ते सुनवाई की जाए. इसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना ने सिंघवी से कहा कि आप ईमेल भेजिए हम विचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें: EVM वोटर की VVPAT पर्चियों से मिलान वाली याचिकाएं और बैलेट पेपर से मतदान की मांग सु्प्रीम कोर्ट में हुई खारिज

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और निचली अदालत की कस्टडी के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जांच एजेंसी ईडी ने हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी घोटाले के सरगना और साजिशकर्ता हैं. हाईकोर्ट ने सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद स्पष्ट फैसला दिया. ईडी ने कहा कि उसके पास उपलब्ध सामग्री के आधार पर हाईकोर्ट ने यह माना कि केजरीवाल धनशोधन के अपराध के आरोपी हैं.

Bharat Express Live

Also Read

Latest