उद्धव ठाकरे.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के नेता सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र में 18 लोकसभा सीटों पर अपने समन्वयक तैनात किया है. जिसमें मुंबई की 6 में से 4 लोक सभा सीट शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस वक्त महाराष्ट्र में 18 लोक सभा सीटों पर उद्धव ठाकरे की पार्टी, शिवसेना दावा कर रही है.
एनसीपी के लिए महज 2 सीटें
बता दें कि जिन सीटों पर शिवसेना ने इलेक्शन कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है उसमें मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ वेस्ट और मुंबई नॉर्थ ईस्ट शामिल हैं. खबर यह भी है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी मुंबई में अपने सहयोगी दल कांग्रेस, एनसीपी (शरद गुट) के लिए सिर्फ दो सीटें छोड़ना चाहती है. बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर बीते 2 फरवरी को एमवीए की बैठक हुई थी. जिसके फैरन बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो गए थे.
सीट बंटवारे को लेकर अगली बैठक 22 फरवरी को
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को मिले इस झटके के बाद एमवीए के नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. वहीं दूसरी ओर सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक में प्रकाश अंबेडकर की पार्टी (बंचित बहुजन अघाड़ी) भी शामिल हुई थी. इस बैठक में प्रकाश अंबेडकर ने सीट बंटवारे को लेकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने को लेकर अपनी बात रखी थी. महा विकास अघाड़ी की अगली मीटिंग सीट बंटवारे को लेकर होगी, जो 22 फरवरी को संभावित है.
2019 शिवसेना को मिली थी 18 सीटों पर जीत
शिवसेना ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गंठबंधन कर लड़ा था. जिसमें 48 में से 22 सीटों पर शिवसेना ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. जिसमें से 18 सीटों पर जीत भी मिली. जून, 2022 में शिवसेना के 40 विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उद्धाव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. उस वक्त उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीट लड़ाई छिड़ गई. मामला चुनाव आयोग के पास पहुंचा तो एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना गया.
यह भी पढ़ें: शरद पवार की याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 फरवरी को EC ने अजीत गुट को बताया था असली NCP
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने श्रीकृष्ण-सुदामा के बहाने विपक्ष पर साधा निशाना, इशारों-इशारों में चुनावी चंदे पर ली चुटकी
-भारत एक्सप्रेस