रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुस्लिम समुदाय में मना जश्न
Ram Mandir News: अयोध्या के राम मंदिर में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। भगवान राम 500 साल बाद गर्भ गृह में विराजमान हो गए हैं। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन 16 जनवरी से शुरू हो गए थे। मुख्य प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अयोध्या के गर्भ गृह में सोमवार को संपन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूजा में मुख्य यजमान थे। इस बीच, देश भर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक पल को उत्सव की तरह मनाया। इस मौके पर हर तरफ जश्न और उत्सव का माहौल रहा। मुस्लिमों ने जय श्री राम के नारे लगाए और एक दूसरे को बधाई दी। जश्नोत्सव मनाते हुए मुसलमानों ने कहा आ गए राजा राम। साथ ही शांति, समृद्धि और सौहार्द की दुआएं की गई।
जश्र ए चिरागा
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बताया कि राल लला के विराजमान होने के मौके पर अयोध्या में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक सय्यद रज़ा हुसैन रिजवी, गो सेवा और पर्यावरण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज खान और राजस्थान से पद्मश्री अनवार खान मौजूद रहे। दूसरी तरफ, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने देश की प्रमुख छोटी बड़ी दरगाहों, मदरसों, खानकाहों, मुस्लिम मुहल्लों, घरों और गलियों को चिरागों, दीयों, रंगीन बल्ब से रोशन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक, क्षेत्र, प्रांत एवं जिले के संयोजक व सह संयोजक तथा कार्यकर्तागण ने देश के अलग अलग हिस्सों में राम उत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया।
टीम MRM
उत्तर प्रदेश में मोहम्मद अफजाल, मजाहिर खान, इस्लाम अब्बास, ठाकुर राजा रईस शफकत कादरी, राजस्थान में अबू बकर नकवी और रेशमा हुसैन, मध्य प्रदेश में एसके मुद्दिन और फारूक खान, बिहार में मोहम्मद अल्तमश, मुंबई में इरफान अली पीरजादा, बेंगलुरु में माजिद तालिकोटी, दिल्ली से हाजी मोहम्मद साबरीन, बिलाल रहमान, इमरान चौधरी, शालिनी अली, हरियाणा में खुर्शीद रजाक और शाकिर खान ने अलग अलग दलों का नेतृत्व करते हुए जश्नोत्सव मनाया।
शांति सौहार्द की दुआएं
खास खास जगहों को रोशन करने के अलावा मदरसों, मकतबों, मस्जिदों में आयते करीमा पढ़ा गया और देश की शांति, अमन और सौहार्द के लिए दुआएं की गई। बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए मुसलमानों ने माना कि राम लला के 500 वर्षों बाद गर्भ गृह में विराजमान होने से देश भर में खुशी और उत्सव का माहौल है। हर कोई राम मय हो रहा है। ऐसे में देश के मुस्लिम भी इसमें पीछे नहीं रह सकते। चिरागा में शरीक लोगों ने आपस में खुशियां बांटी। मौजूद लोगों ने कहा कि राम हमारे पूर्वज हैं और इस नाते वो हर किसी के लिए माननीय और सम्मानीय हैं और यही हकीकत है। लोगों ने कहा कि 500 वर्षों का झगड़ा आपसी भाईचारे और अमन में बदल गया है।
कहां बिखरी रोशनी
जिन जगहों को रोशन किया गया उनमें खास जगह रहीं उनमें अजमेर की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, सरवद शरीफ गरीब नवाज के साहबजादे की दरगाह, दिल्ली में मेहरौली की हज़रत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह, निज़ामुद्दिन की पत्ते शाह पीर की दरगाह, दिल्ली के मटका पीर की दरगाह, लखनऊ की हाफिज पीर बाबा और समोधन शाह बाबा की दरगाह खास रहीं। इसके अलावा मुंबई, कोलकाता, पटना, भागलपुर, कानपुर, अलीगढ़, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत देश के कई दरगाहों और मजारों पर चिराग रोशन किए गए और एकता अखंडता संप्रभुता की दुआएं मांगी गई।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.