Bharat Express

LPG Cylinder: आज से एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, जानें अब क्या हुआ रेट?

दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1,691.50 रुपये हो गए हैं.

LPG gas Cylinder

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

LPG Cylinder: साग-सब्जी से लेकर रोजमर्रा की हर चीजों में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक सितंबर की शुरुआत होते ही एक बार फिर से महंगाई का नया झटका लगा है. दरअसल सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव कर दिया है. इस तरह से रविवार से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगे हो गए हैं. फिलहाल राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

इस सम्बंध में सरकारी तेल कंपनियों ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक एक सितम्बर से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में करीब 39 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के लिए की गई है.

ये भी पढ़ें-MP News: ट्रांसफर से खुद को बचाने के लिए शिक्षकों ने बता डाला ब्रेन ट्यूमर का मरीज, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मालूम हो कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में लगातार चार महीने से कटौती हो रही थी, लेकिन इधर दो महीने से इसका रेट लगातार बढ़ रहा है. अगस्त से पहले 1 जुलाई को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगभग 30 रुपये, जून में 19 रुपये और 1 मई को 19 रुपये की कटौती की गई थी.

तो वहीं इधर अगस्त महीने में भी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी करीब 9 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. लगातार दूसरे महीने भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ने के बाद महंगाई की ये मार सीधे आम जनता की जेब पर ही जाएगी. फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी न होने के कारण जनता को कुछ राहत है. घरेलू सिलेंडरों में मार्च के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2024) के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1,691.50 रुपये हो गए हैं. फिलहाल अब कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,802.50 रुपये में मिलेंगे. तो वहीं मुंबई में 1,644 रुपये इसके लिए देना होगा. चेन्नई में भी इसकी कीमत बढ़कर 1,855 रुपये हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read