Bharat Express

Lucknow News: शोहदे की हरकतों से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, घर से निकलना हो गया था मुश्किल

Lucknow News: छात्रा के पिता ने कहा कि उनकी दो बेटियां हैं और दोनों ने शोहदे की हरकतों से तंग आकर स्कूल छोड़ दिया है.

इमेज-सोशल मीडिया

Lucknow. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक छात्रा ने दसवीं की परीक्षा सिर्फ इसलिए छोड़ दी, क्योंकि एक शोहदा उसे तंग करता है और छात्रा का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. गुरुवार को परीक्षा शुरू हुई है, लेकिन पीड़ित छात्रा पहला पेपर ही नहीं दे सकी. इस तरह जहां छात्रा का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, वहीं यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले दावे पर सवालिया निशान भी लगा रही है.

मामला लखनऊ के निशातगंज का बताया जा रहा है. पीड़िता के पिता के मुताबिक, नदीम नाम के शख्स की हरकतों से पूरा परिवार सहमा हुआ है. उनकी दो बेटियां हैं. छोटी बेटी 9वीं कक्षा में है और बड़ी बेटी 10वीं में, लेकिन डर के कारण दोनों घर में कैद होने को मजबूर हो गई हैं. कुछ दिनों से दोनों ने स्कूल भी जाना बंद कर दिया है. इसी के साथ पिता ने ये भी आरोप लगाया कि नदीम नशे की हालत में धुत होकर उनके घर के बाहर हंगामा भी करता है. हालांकि इस पूरे मामले में तंग आकर पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

पढ़ें ये भी- IGI एयरपोर्ट पुलिस ने चोरी के 8 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए, आरोपी की पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

दो महीने से कर रहा था तंग

इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि आरोपी दो महीने से तंग कर रहा था. 14 जनवरी को मामा संग बाइक से दवा लेने मेडिकल स्टोर गई थी. इस दौरान नदीम उसका हाथ पकड़कर घसीटने की भी कोशिश की थी. मामा के बीच-बचाव करने पर वह भाग निकला था. परिजनों ने इसकी शिकायत की तो वह रात में घर के सामने आकर गालीगलौच करने लगा. इसके बाद 18 जनवरी को निशातगंज पुलिस चौकी में ही इस मामले पर लिखित समझौता भी हुआ था, कि अब वह ऐसी हरकत नहीं करेगा.

कुछ दिन बाद फिर स्कूल जाते नदीम ने रास्ता रोककर छेड़खानी शुरू कर दी थी. चीखपुकार पर लोगों को जुटता देख वह भाग निकला था. दो सप्ताह से अक्सर रात में नशे में पीड़िता के घर के सामने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read