Bharat Express

Lucknow: “आत्महत्या करने जा रहा हूं “, कहकर बीकेटी विधायक के घर युवक ने लगाई फांसी, मचा हड़कम्प

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

मृतक की फाइल फोटो

Lucknow News: लखनऊ की बीकेटी सीट से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में देर रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना हजरतगंज स्थित सरकारी आवास में होने के कारण हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव को उतारा. जानकारी सामने आ रही है कि मृतक बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी है, जो कि बीकेटी विधायक के लिए मीडिया टीम में काम करता था. पुलिस के अनुसार परिवारिक कलह से युवक के आत्महत्या करने की वजह सामने आ रही है लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के मामले में युवक ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दूसरी ओर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक देर रात हजरतगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीकेटी सीट से विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर युवक ने फांसी लगा ली है. इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खटखटाया जो कि अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे से अंदर दाखिल हुई तो देखा कि युवक फांसी के फंदे से झूल रहा था.

मृतक का नाम श्रेष्ठ तिवारी है और उसकी उम्र 24 साल थी. वह बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था. पुलिस ने फिलहाल प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई है. सूत्रों के मुताबिक, आत्महत्या करते वक्त उसने लड़की को वीडियो कॉल भी किया था और लड़की उसे आत्महत्या करने से मना भी कर रही थी. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है. अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं शव के पास के कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- “वो दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी”, असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर बड़ा हमला

फोन पर कही आत्महत्या की बात

सूत्रों के मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने एक परिचित को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और फिर फोन काट दिया. इस पर परिचित ने जब पलट कर फोन किया तो फोन नहीं उठा. इसी के बात परिचित ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी और आत्महत्या करने की बात बताई. इस पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि, श्रेष्ठ फंदे से लटका हुआ था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest