लखनऊ विश्वविद्यालय
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास में छात्रों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. ये फैसला बीते दिनों छात्रों और पुलिस के बीच हुई मारपीट के बाद उठाया है. अपने आदेश में यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अगर कोई भी छात्र इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
दरअसल, बीते शुक्रवार की रात करीब 1.30 बजे सुभाष हॉस्टल से तकरीबन 15 से ज्यादा छात्र चाय पीने जा रहे थे. पुलिस टीम ने छात्रों को रोक कर पूछताछ की. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि, छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने उन्हें बेवजह पीटा है. इसके बाद सुभाष हॉस्टल के साथ ही दूसरे छात्रावास के सैकड़ों छात्र इकठ्ठा हो कर हसनगंज थाने पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया था.
उत्तर प्रदेश: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास में छात्रों के आने-जाने पर रोक लगाई। pic.twitter.com/wmHUh0Rsvq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2022
ये भी पढ़ें : 50 साल की उम्र में बेटी ने कराई मां की दूसरी शादी, कहा- समझाने में बहुत वक्त लगा
रात 10 बजे के बाद बाहर आने-जाने पर पाबंदी
हंगामा कर रहे छात्रों को किसी तरह से वरिष्ठ अधिकारियों ने समझा-बूझा कर शांत कराया. जबकि इसी दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास के छात्रों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है.
ये भी पढ़ें : AIIMS: डॉक्टर हो या मरीज… एम्स में सिगरेट-गुटखा का सेवन करने पर लगेगा इतने रु का जुर्माना
विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश घोषित
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. कुलपति प्रोफेसर आलोक राय के आदेश पर विश्वविद्यालय और सहयुक्त महाविद्यालय में शीतकालीन अवकाश को स्वीकृति दे दी गई है. हाल ही के दिनों में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) सहयुक्त महाविद्यालयों ने शीतकालीन अवकाश की मांग उठाई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.