Bharat Express

Lucknow: डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को दी नई सौगात, धमाकेदार तरीके से हुई लखनऊ की सबसे बड़ी क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) की शुरुआत

Lucknow: बंथरा स्थित एलआरएसएस इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) के शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखने को मिली.

Dr. Rajeshwar Singh

कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow: लखनऊ में क्रिकेट के दीवानों का उत्साह इस समय चरम पर है, इसका कारण सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई क्रिकेट चैंपियनशिप भी है. युवाओं का उत्साह तब और बढ़ गया जब क्रिकेट चैंपियनशिप (शहरी) के बाद डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) का शुभारम्भ किया. इस शुभारम्भ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट (लखनऊ बेंच) के जस्टिस अताउर्रहमान मसूदी ने शिरकत की.

पूरे लखनऊ में इस क्रिकेट चैंपियनशिप की हलचल

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत शुरू हुए इस क्रिकेट चैंपियनशिप की लोकप्रियता अब सरोजनीनगर तक ही सीमित नहीं है, यह पूरे लखनऊ में हलचल बन चुकी है. बंथरा स्थित एलआरएसएस इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) के शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखने को मिली. पूरे मैदान में उमंग और उत्सव सा माहौल था. ग्रामीणांचल में इस स्तर का आयोजन देख सभी चकित थे, आसपास के लोग भी मुकाबला देखने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे.

पहले मुकाबले में मकदूमपुर कैथी क्रिकेट क्लब की जीत

चैंपियनशिप का पहले मुकाबले में मकदूमपुर कैथी क्रिकेट क्लब और हरौनी क्रिकेट यूथ क्लब के बीच खेला गया जिसमें मकदूमपुर कैथी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की. मैच के बाद विजयी टीम को पुरस्कृत किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को आने वाले मुकाबलों के लिए बधाई दी.

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवा फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रहे इसके लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग निरंतर जारी है. पहले बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के बाद अब क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 170 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया है, यह ऐतिहासिक है. युवा देश का भविष्य है, युवा अपने आप में एक देश है. हमारा प्रयास है कि युवा को पढ़ाई व खेल के हर सुविधा संसाधन मिले और देश का नाम रौशन करें.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अताउर्रहमान मसूदी ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं में मिलकर कार्य करने की भावना जागृत होती है. सरोजनीनगर का युवा भाग्यशाली है कि उसका नेतृत्व डॉ. राजेश्वर सिंह कर रहे है जिसने पास संविधान के तीनों स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का मिश्रित अनुभव हैं. अपने इसी अनुभव से वो सरोजनीनगर में विकास कर रहे हैं.

Dr. Rajeshwar Singh

डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना 

कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी पवन सिंह ने डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और सरोजनीनगर को एक प्रदेश की सबसे अच्छी विधानसभा कहा. उन्होंने कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को खेल के उत्कृष्ट मंच उपलब्ध करवा रहे हैं. उनके द्वारा क्षेत्र में सभी सुविधाएं-संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं.

बता दें कि इस चैंपियनशिप में 170 टीमें ने हिस्सा लिया हैं. डॉ. राजेश्वर सिंह का प्रयास है कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेले और ​फिट रहें. क्षेत्र के हर युवा को मौका मिले इसीलिए इस क्रिकेट चैंपियनशिप का दो हिस्सों शहरी व ग्रामीण में आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य हर युवा को खेल का बेहतर मंच और अधिक से अधिक अवसर व संसाधन मिले. चैंपियनशिप में स्कूलों की टीमें ने हिस्सा लिया है जहां खिलाड़ियों की अधिकतम उम्र 19 वर्ष निर्धारित की गयी है तथा स्वतंत्र स्पोर्ट्स क्लबों की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिनके लिए खिलाड़ियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. यह लखनऊ की अब तक की सबसे बड़ी ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ है.

‘नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता’

सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में अयोजित हुए ‘भारत में नवाचार के लिए चुनौतियां और अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. यहां उन्होंने विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां बताई साथ ही आने वाले समय में नवीन इनोवेशन और ​प्रौद्योगिकी पर जोर देने की बात कही.

उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करना और उनका मार्गदर्शन करना अच्छा लगता है. भारत एक युवा देश है, देश में युवाओं की संख्या दुनिया में 5वें देश की जनसंख्या के बराबर है. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. स्टार्टअप इंडिया के आने से पहले भारत में केवल 400-500 ही स्टार्टअप थे लेकिन आज देशभर में 90 हजार स्टार्टअप हैं. पहले हर 29वें दिन पर 1 मिलियन डॉलर की यूनिकॉर्न कंपनियों स्थापित होती थी लेकिन आज हर 9वें दिन एक यूनिकॉर्न बन रहे है.

आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का

डॉ. राजेश्वर सिंह नेकहा कि आज भारत हर क्षेत्र में तीव्र गति से बढ़ रहा है. पहले डाटा कंसम्पशन में भारत 123वें स्थान पर था परंतु आज विश्व के प्रथम स्थान पर है. आज भारत में 83 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन है, 100 करोड़ मोबाइल फोन हैं. आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. एक अनुमान के अनुसार साल 2045 तक कंप्यूटर की क्षमता मानव मस्तिष्क के बराबर हो जाएगी. इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने वहां छात्रों के प्रोजेक्ट कार्यों को देख सराहना की और पढ़ाई के साथ साथ उन्हें खेल से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

इस कार्यक्रम में अवध यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर मनोज ​दीक्षित, अर्थशास्त्री विनीत गोयनका सहित अंबालिक इंस्टीट्यूट के चैयरमैन बीसी मिश्रा, सीईओ अम्बिका मिश्रा, निदेशक अशुतोष द्विवेदी, अपर निदेशक श्वेता मिश्रा, अध्यक्ष आरएस मिश्रा व कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: “UP में आज अपराधियों की पैंट गीली हो जाती है, पत्ते की तरह कांपने लगते हैं”, गोरखपुर में बोले CM योगी

डॉ. राजेश्वर सिंह का हुआ भव्य स्वागत

शनिवार को क्षेत्रभ्रमण के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. दरोगा खेड़ा, कल्ली बाज़ार, शनिदेव मंदिर चौराहे व मोहनलालगंज चौराहे पर उनका भव्य स्वागत हुआ. सरोजनीनगर विधायक ने इस स्वागत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.

Also Read