Bharat Express

MP Election Results: उन मंत्रियों-सांसदों की सीटों पर क्या है अपडेट? जिन्हें बीजेपी ने एमपी के चुनावी रण में है उतारा

MP Election Results 2023: सूबे की कुछ ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी सांसदों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है. 

mp election results 2023

नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल

Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. राज्य की सभी 230 सीटों के रुझान आने लगे हैं जिनमें बीजेपी 164 सीटों पर आगे है जबकि विपक्षी दल कांग्रेस 63 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. सूबे की कुछ ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी सांसदों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है.

ये भी पढ़ें: Election Results 2023 Live: एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से चुनाव लड़ रहे हैं और वे इस वक्त अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर से विधानसभा चुनाव में उतरे हैं

फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से चुनाव मैदान में हैं. कुलस्ते शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.

सांसद राकेश सिंह को बीजेपी ने जबलपुर पश्चिम से चुनाव मैदान में उतारा है. जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह आगे चल रहे हैं.

गणेश सिंह सतना सीट से चुनाव मैदान में हैं. सतना से गणेश सिंह रुझानों में आगे चल रहे हैं.

राव उदय प्रताप सिंह गाडरवारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह लीड कर रहे हैं.

रीति पाठक सीधी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.

संगठन के बड़े चेहरे कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक से चुनाव मैदान में हैं. यहां से विजयवर्गीय फिलहाल आगे चल रहे हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे चल रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read