वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते पीएम मोदी
Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी.
इतने समय में पहुंचेंगे भोपाल से दिल्ली
रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली की दूरी तय करने में इस ट्रेन को मात्र 7.40 घंटे लगेंगे. वहीं नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी तय करने में इसे 7.50 घंटे लगेंगे. अब तक इस रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली की दूरी 8.35 घंटे में तय कर रही है. वहीं नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी 8.40 घंटे में पूरा करती है.
मध्यप्रदेश की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की सौगात, दिखाया हरी झंडी. भोपाल में रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहे मौजूद.#NarendraModi… pic.twitter.com/OX75Y5Y4QQ
— Bharat Express (@BhaaratExpress) April 1, 2023
इसे भी पढ़ें: Azam Khan: न जादू-टोना, न तंत्र-मंत्र, फिर आजम खान के घर किसने फेंकी थी कपड़ों की पोटली? पुलिस ने किया खुलासा
जानें कितना है किराया और कहां होगा स्टॉपेज
हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का किराया 1700 रुपये के लगभग बताया जा रहा है. इसमें 300 रुपये के लगभग खानपान का शुल्क भी शामिल है. अगर इस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास के किराये की बात करें तो दोनों स्टेशनों के बीच का भाड़ा 3120 रुपये है. इस भाड़े में 369 रुपये भोजन शुल्क भी शामिल है.
भोपाल से नई दिल्ली तक चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के भोपाल से निकलने के बाद इसका स्टॉपेज ग्वालियर और झांसी के अलावा आगरा कैंट स्टेशन पर होगा.
21वीं सदी का भारत नई सोच, नई तकनीक की बात करता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि आज मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. इससे मध्य प्रदेश से दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा. रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का इतने कम समय अंतराल में दोबारा आना हुआ होगा. आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं बन रही हैं. इस ट्रेन में यात्री के रूप में जो बच्चे जा रहे थे उन्होंने इस ट्रेन में सफर करने की अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की.
इसके आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत नई सोच, नई तकनीक की बात करता है. पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही व्यस्त रही. वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देश वासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित हैं.