Bharat Express

Madhya Pradesh: 1 अप्रैल से बंद होंगे शराब के सभी अहाते- सीएम शिवराज का ऐलान, बोले- नशा नाश की जड़ है

Madhya Pradesh: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, केवल कानून के द्वारा इसे समाप्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि समाज की सहभागिता से, जागरूकता से ही इस नशा मुक्ति के अभियान को सफल बनाया जा सकता है.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो- @ANI)

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने ऐलान किया है कि एक अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिए जाएंगे. धार में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है, स्वास्थ्य खराब होता है और परिवार भी परेशान होता है. सीएम शिवराज ने कहा कि हमने तय किया है कि 1 अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिये जायेंगे.

जागरूकता से नशा मुक्ति के अभियान को सफल बनाया जा सकता है- सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, केवल कानून के द्वारा इसे समाप्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि समाज की सहभागिता से, जागरूकता से ही इस नशा मुक्ति के अभियान को सफल बनाया जा सकता है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि नशे का नुकसान बताने की जरूरत नहीं है. इसमें पैसा भी जाता है, परिवार भी जाता है और स्वास्थ्य भी जाता है.

ये भी पढ़ें: BJP-RSS की विचारधारा, एस जयशंकर के बयान से लेकर सावरकर तक… लंदन में राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान लोगों से अपील की और कहा, “जो लोग अभी भी नशा करते हैं वे लोग नशा छोड़ने का संकल्प लें.” दरअसल, इसके पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि राज्य का आबकारी विभाग शराब के अहाते बंद करने को तैयार नहीं था लेकिन शिवराज कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

आबकारी विभाग केवल समय बदलना चाहता था

आबकारी विभाग ने सरकार को जो मसौदा दिया था, उसमें 2 फीसदी ड्यूटी के साथ शराब के अहाते या शॉप बार चलाने की अनुमति बरकरार रखी गई थी. हालांकि, उसके संचालन के समय में बदलाव किया गया था. वहीं बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती (Uma Bharti) अहातों को बंद करने की मांग करती रही हैं. उन्होंने नई शराब नीति के ऐलान पर खुशी भी जाहिर की थी. इसके बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ऐलान कर दिया है कि एक अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिए जाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read