
सीएम देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

Devendra Fadnavis Statement: नागपुर में हालिया हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. यदि दंगाई खुद से पैसे नहीं देंगे, तो उनकी संपत्तियों को बेचकर वसूली की जाएगी. साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर बुलडोजर चलाने की भी बात कही. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हिंसा में शामिल लोग और उनकी मदद करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा.
नागपुर घटना के दंगाइयों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी!
जब तक आखिरी दंगाई को पकड़ा नहीं जाता तब तक ये कार्रवाई चलती रहेगी। जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी…(पत्रकार परिषद | नागपुर | 22-3-2025)@NagpurPolice @nagpurcp#Maharashtra #Nagpur #NagpurViolence pic.twitter.com/qfLnVz2ysU
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 22, 2025
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को हिंसा की वजह बताया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भड़काऊ पोस्ट कीं, उन्हें भी आरोपी माना जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 68 ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट को हटाया जा चुका है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दंगा करने वाले और पुलिस पर हमले करने वाले शामिल हैं.
पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने नागपुर हिंसा में पुलिसकर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस हिंसा को खुफिया एजेंसियों की विफलता नहीं बताया और यह भी कहा कि इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं था.
हिंसा की शुरुआत कैसे हुई?
नागपुर में हिंसा की शुरुआत उस वक्त हुई जब कुछ असमाजिक तत्वों ने औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति को जला दिया. इसके बाद कुरान की आयत लिखी होने की अफवाह फैली, जिससे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एहतियातन कदम उठाए और दंगाइयों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली.
कड़ी कार्रवाई का भरोसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को पूरी ताकत से दंगाइयों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है और जो दोषी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़िए: ‘कोई मुसलमानों को आंख दिखाएगा तो बख्शा नहीं जाएगा’, नागपुर हिंसा के बाद इफ्तार पार्टी में बोले अजित पवार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.