Bharat Express

महावीर फोगाट ने की बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग, बोले- पहलवानों को नहीं मिला न्याय तो लौटा देंगे अपना पदक

Delhi: द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट ने WFI के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने अभिनेता आमिर खान से पहलवानों के समर्थन की गुहार भी लगाई है.

mahavir singh Fogat

महावीर फोगाट

Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) को लेकर इन दिनों सियासत गर्म है. वहीं उनके एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उनके खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब महावीर सिंह फोगाट भी प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं. द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट ने (WFI) के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की है. महावीर सिंह फोगाट ने कहा है कि इंसाफ नहीं मिलने पर वह अपने पदक वापस कर देंगे. वहीं उन्होंने अभिनेता आमिर खान से पहलवानों के समर्थन की गुहार भी लगाई है.

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई

महावीर फोगाट ने 23 अप्रैल से धरना पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आते हुए कहा कि, ‘अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापस कर दूंगा. उनका कहना है कि उस पर (बृजभूषण शरण सिंह) जिस तरह के आरोप हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. फोगाट भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हैं. वहीं जब फोगाट से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने सरकार से इस मामले में बात की है या पार्टी के लेवल पर यह मामला उठाया है तो फोगाट ने कहा कि, ‘ऐसी कोई बात नहीं हुई है.’ वहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भी अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है.

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, फाउंडर नरेश गोयल का घर भी खंगाला, 538 करोड़ के फ्रॉड का नया मामला

गीता और बबीता के पिता हैं महावीर

बता दे कि महावीर फोगाट पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता हैं. वहीं विनेश फोगाट उनके भतीजे हैं. गीता फोगाट ने भी पहलवानों को अपना समर्थन दिया है. कुछ दिन पहले भी महावीर फोगाट पहलवानों के धरने में शामिल होने जंतर मंतर पहुंचे थे. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना को निंदनीय बताया है. इसके अलावा महावीर फोगाट ने यह भी कहा कि उनकी छोटी बेटी बबीता फोगाट भी पहलवानों के साथ है. साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवान 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ धरने पर बैठे हैं.

Bharat Express Live

Also Read