Bharat Express

Mainpuri Accident: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली के उड़े परखच्चे, चार महिलाओं की मौत, 23 घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार नामकरण संस्कार से वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर की लाइट खराब हो जाने के कारण चालक उसे ठीक करने लगा. इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी.

Mainpuri Accident

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Mainpuri Accident News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने इतनी तेज टक्कर मारी की उसके परखच्चे उड़ गए. इस घटना में चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है और 23 लोग घायल हो गए हैं. सभी नामकरण संस्कार से लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को तुरंत उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया है. दूसरी ओर इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

घटना मैनपुरी के भोगांव से सामने आई है. यहां शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा होने पर चीख-पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के किनारे खड़ी थी. इसी दौरान एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली में सवार महिलाओं और पुरुषों में से चार महिलाओं की मौत हो गई है और अन्य घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी नामकरण संस्कार से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें-IRCTC 28 अप्रैल से शुरू कर रहा है अयोध्या-काशी टूर पैकेज, पढ़ें किराए से लेकर सुविधाओं तक की पूरी डिटेल

10 दिन पहले ही हुआ था बेटा

मीडिया सूत्रों के मुताबिक कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र में स्थित गांव कुंवरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की बेटी ने 10 दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था. इससे पूरा परिवार खुश था. वीरेंद्र ने थाना बिछवां के गांव बेलधारा में बेटी की शादी कराई है. शुक्रवार को बेटे का नामकरण संस्कार था. इसी को देखते हुए वीरेंद्र सिंह अपने परिवारवालों के साथ में ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव बेलधारा गए थे. वीरेंद्र सिंह के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे लेकिन भोगांव क्षेत्र में द्वारकापुर के पास ट्रैक्टर की लाइट खराब हो गई, जिससे सड़क के किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर चालक लाइट ठीक करने लगा. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पलट गई.

इनकी हुई मौत

घटना में फूलमती,रमाकांति, संजय देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि द्रोपदी देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तो वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है. सभी मृतक और घायल गांव कुंवरपुर छिबरामऊ के निवासी है. घटना को लेकर एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि कुछ घायलों को मामूली चोट आई थी, जिनको इलाज के बाद घर भेज दिया गया है और 11 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना करीब सुबह साढ़े चार बजे हुई. इस घटना में कुल 23 लोग घायल हुए हैं और 4 महिलाओं की मौत हुई है. मौके पर ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read