फोटो-सोशल मीडिया
IRCTC Ayodhya Kashi Tour Package: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के साथ ही काशी का भ्रमण करने वालों के लिए खुशखबरी है. IRCTC ने गर्मी की छुट्टी के लिए पर्यटकों के लिए अयोध्या के साथ ही काशी के भी टूर पैकेज की सौगात लेकर आया है. इस टूर पैकेज की सबसे खास बात ये है कि पर्यटकों के रहने से लेकर खाने तक की सुविधाओं के लिए कोई कीमत नहीं देनी होगी.
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को ‘देखो अपना देश’ के तहत लांच किया है जो कि पुणे से शुरू होगा और यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी. इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है.
🚂 Join the Spiritual Journey: Ayodhya Sang Kashi Yatra with Bharat Gaurav Tourist Train! 🙏
Embark on a divine odyssey from Pune to the sacred cities of #Varanasi, #Ayodhya, and #Prayagraj. Discover the spiritual essence of India's most revered destinations over 7 Nights/8… pic.twitter.com/6mFwbk8Kfy
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 19, 2024
इतने दिन का है ये टूर पैकेज
IRCTC ने ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का रखा है जिसमें वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज को कवर किया जाएगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट बोर्डिंग और डिबोर्डिंग पुणे, लोनावाला, करजत, कल्याण, वडोदरा और उज्जैन से करेंगे.
28 अप्रैल से इस टूर पैकेज की शुरुआत होगी जिसके तहत पर्यटकों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर सारनाथ और गंगा आरती के दर्शन कराए जाएंगे. तो वहीं टूरिस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि से लेकर हनुमानगढ़ी और सरयू नदी की आरती के दर्शन कर सकेंगे. प्रयागराज में त्रिवेणी संगम का भी दर्शन कराया जाएगा.
बता दें कि इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से ही पर्यटकों के लिए ये आकर्षण का केंद्र बना है. 23 जनवरी से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पट खोल दिए गए थे. तभी से प्रतिदिन लाखों भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस बीच इस टूर पैकेज से टूरिस्ट आसानी से रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इसी के साथ ही भारत के अन्य धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर सकेंगे.
इतना रखा गया है किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा है. हालांकि शुरुआती कीमत 13,710 रुपये है. अगर टूरिस्ट इकॉनमी क्लास में यात्रा करना चाहता है तो उसे प्रति व्यक्ति किराया 13,710 रुपये देना होगा और कंफर्ट क्लास में यात्रा करने की इच्छा रखने वालों को 24,500 रुपये देना होगा. तो इसके अलावा कंफर्ट 2 एसी में किराया 29,700 रुपये देना होगा. हालांकि इसी टूर पैकेज में आईआरसीटीसी रहने से लेकर खाने तक की सुविधा फ्री में दे रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.