Bharat Express

तमिलनाडु में भीषण हादसा, खाई में गिरी 55 यात्रियों से भरी बस, 8 लोगों की मौत

कोयंबटूर जोन के डीआईजी सरवण सुंदर ने बताया कि दुर्घटना में करीब आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. फिहलाल आगे की जांच चल रही है.

IND vs PAK

IND vs PAK

Tamil Nadu:  ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही एक टूरिस्ट बस शनिवार को कुन्नूर के पास मारापालम में खाई में गिर गई. बस में करीब 55 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 47 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

 

चालक ने खो दिया था नियंत्रण

कोयंबटूर जोन के डीआईजी सरवण सुंदर ने बताया कि दुर्घटना में करीब आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. फिहलाल आगे की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला कि चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के बाद तमिलनाडु के सीएम ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: “आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा”, फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर बोले एस जयशंकर- भड़काने के लिए न हो इस्तेमाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जताया दुख

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार से घायलों को उच्च गुणवत्ता वाला उपचार प्रदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,”मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि कुन्नूर के पास एक टूरिस्ट बस के 50 फीट खाई में पलट जाने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ” उन्होंने आगे लिखा, ” मैं ईश्वर से उन सभी घायलों और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read