विदेश मंत्री एस जयशंकर (फोटो ट्विटर)
S Jaishankar on Canada: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आतंकी निज्जर की हत्या के मामले पर कनाडा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें दूसरों से सीखने की जरुरत नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि, “मैंने अमेरिका में भी ये बातें कही हैं और मैं कनाडाई लोगों से भी कहना चाहता हूं. हम एक लोकतांत्रिक देश हैं. हमें दूसरे लोगों से ये सीखने की जरूरत नहीं है कि अभिव्यक्ति की आजादी क्या है, लेकिन हम लोगों को बताना चाहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल भड़काने के लिए नहीं होनी चाहिए.”
इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह सवाल पूछते हुए कहा कि, “इस पूरे तनावपूर्ण माहौल में कोई और देश होता तो वह क्या करता ? जहां उसके अपने राजनयिकों, दूतावासों और नागरिकों को हमेशा डर के माहौल में जीना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, “अगर आप मेरी जगह होते तो कैसे रिएक्शन करते. यदि आपके दूतावास, आपके राजनयिक, के साथ ऐसा होता तो आपका किया रिएक्शन होता. दरअसल, कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की वजह से सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं.
‘हमारे सामने कोई ठोस सूबत पेश करें’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि कनाडा के लोगों ने भारत पर कुछ आरोप लगाए हैं. वह नहीं जानते कि उनको गतिरोध शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं. इस पर उन्होंने कनाडा से दो टूक कहा कि भारत सरकार की यह नीति नहीं है. अगर कनाडा हमारे साथ कोई सबूत साझा करता है तो हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं. जयशंकर ने कहा कि जब तक कोई सबूत सामने नहीं आता, तब तक क्या एक घटना को अलग-थलग करके देखना सही है.
“It’s not that our doors are shut to looking at something…”: EAM Jaishankar on Canada’s allegations
Read @ANI Story | https://t.co/wN2CRkJuQ1#SJaishankar #IndiaCanadaRow #US pic.twitter.com/CNgoN5GDrp
— ANI Digital (@ani_digital) September 30, 2023
यह भी पढ़ें- Scotland: नहीं सुधर रहे खालिस्तानी! भारतीय राजदूत के गुरुद्वारे जाने पर मचाया उत्पात, कार से भी नहीं उतरने दिया नीचे
आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा
जयशंकर ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पिछले कुछ सालों में कनाडा और वहां की सरकार और भारत के बीच में दिक्कतें चल रही हैं और ये आतंकवाद और उग्रवाद से संबंधित हैं. जयशंकर का मतलब इस बात से था कि कनाडा ऐसा देश बन गया है, जहां भारत के खिलाफ अपराध में शामिल लोग पनाह ले रहे हैं. इन लोगों को कनाडा में पूरा स्पेस मिल रहा है. ये लोग भारत में हिंसा और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. वह कनाडा में भी अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है.
– भारत एक्सप्रेस