Bharat Express

Tripura: माणिक साहा ने दूसरी बार त्रिपुरा के सीएम पद की ली शपथ, पीएम मोदी भी हुए समारोह में शामिल

Tripura CM: साहा टाउन बोरडोवली सीट से दूसरी बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 1,257 मतों के अंतर से हराकर दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं.

tripura cm

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा (फोटो- @JPNadda)

Tripura CM: माणिक साहा ने बुधवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार शपथ ली. माणिक साहा को विधायक दल का नेता चुना गया था जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने त्रिपुरा में 60 में से 33 सीटें जीतकर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी.. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों- रतन लाल नाथ, प्राणजीत सिंह रॉय, संताना चकमा, सुशांत चौधरी, टिंकू रॉय, बिकाश देबबर्मा, सुधांशु दास, सुक्ला चरण नोआतिया को शपथ और गोपनीयता दिलाई.

समारोह में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी हुए शामिल

स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (असम), एन. बीरेन सिंह (मणिपुर), पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश), प्रेम सिंह तमांग (सिक्किम) कई नेता शामिल हुए.

बुधवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में चार नए चेहरे हैं- टिंकू रॉय, बिकास देबबर्मा, सुधांशु दास, शुक्ला चरण नोआतिया और सनातन चकमा, जो पहले भाजपा सरकार में भी मंत्री थीं, एकमात्र महिला मंत्री हैं.

भाजपा की सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के एकमात्र विधायक नोआतिया को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. तीन मंत्री पद खाली रहे क्योंकि भाजपा आदिवासी आधारित टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में भाग लेने के लिए संपर्क कर रही है.

विपक्षी कांग्रेस और माकपा के नेतृत्व वाले वामपंथी दलों ने 2 मार्च को विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से राज्य में ‘भाजपा समर्थकों और गुंडों द्वारा फैलाए गए आतंक के अभूतपूर्व शासन’ का आरोप लगाते हुए शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मनाई भुवनेश्वर में होली, कहा- देश नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा
16 फरवरी के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल की, जो 60 सदस्यीय विधानसभा में 31 के जादुई आंकड़े से एक अधिक थी, जबकि उसके सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को एक सीट मिली थी.

साहा टाउन बोरडोवली सीट से दूसरी बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 1,257 मतों के अंतर से हराकर दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. माणिक साहा पहली बार पिछले साल जून में हुए उपचुनाव में आशीष कुमार साहा को 6,104 मतों के अंतर से हराकर राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read