
मणिपुर में नशीले पदार्थों और काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), कस्टम विभाग, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस संयुक्त अभियान के दौरान करीब 55.52 करोड़ रुपये की ड्रग्स और नकदी जब्त की गई है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह अभियान मणिपुर के संवेदनशील इलाकों में चलाया गया, जहां सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों को लंबे समय से ड्रग्स की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं. अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई.
जब्त ड्रग्स में शामिल है
- हेरोइन और सिंथेटिक ड्रग्स की कई खेप
- पैकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में इस्तेमाल होने वाला उपकरण
- लगभग 55.52 करोड़ रुपये मूल्य की कुल सामग्री
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई नॉर्थ ईस्ट में फैले ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी म्यांमार से ड्रग्स मंगवाकर भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने में शामिल थे. मणिपुर में लंबे समय से ड्रग्स तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, विशेषकर म्यांमार सीमा से लगते इलाकों में. ऐसे में इस संयुक्त अभियान को ड्रग माफिया के खिलाफ निर्णायक कदम माना जा रहा है.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है. सरकारी एजेंसियों की इस साझा कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा और युवाओं को नशे से बचाने के लिए सरकार और सुरक्षा बल पूरी तरह सजग हैं. मणिपुर जैसे संवेदनशील राज्य में यह सफलता आने वाले अभियानों के लिए भी एक मजबूत संदेश है.
ये भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की संस्कृति और कलाकारों का बढ़ा मनोबल’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.