
भाजपा नेता व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो रहा है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल और सरकार के 11 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के देवास से पद्मश्री से सम्मानित भजन गायक कालूराम बामनिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की संस्कृति को बढ़ावा देने और गायकों व कलाकारों का मनोबल बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया है.
कालूराम बामनिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास किया है. उन्होंने कबीर पंथ के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. गयाजी में कबीर मठ का निर्माण, जिसमें करोड़ों रुपये की लागत आई, इसका उदाहरण है. बामनिया ने कहा, “पीएम का कबीर पंथ और अन्य धर्म गुरुओं के प्रति सम्मान उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है.”
2024 में कला के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित कालूराम बामनिया ने अपनी यात्रा को साझा करते हुए कहा कि जब उन्हें इस सम्मान की सूचना मिली, तो वह हैरान रह गए. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मुझे यह राष्ट्रीय सम्मान मिल सकता है. बिना किसी सिफारिश के अब गरीब वर्ग के लोगों को चुन-चुनकर सम्मानित किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहन देने पर केंद्रित है.
लोक कला और भक्ति संगीत को जन-जन तक पहुंचाने वाले कालूराम की आवाज आज राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं. उनके 11 वर्षों के कार्यकाल में देश के लिए किया गया कार्य अद्वितीय है. वे जमीन से जुड़े लोगों को सम्मान दे रहे हैं, जो बहुत बड़ी बात है.”
कालूराम बामनिया का यह बयान न केवल पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना के लिए है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मोदी सरकार ने संस्कृति, कला और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. यह 11 वर्षों का सफर ‘नए भारत’ के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.