Bharat Express

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में बीएसएफ का जवान शहीद, असम राइफल्स के दो सिपाहियों की हालत गंभीर

मणिपुर में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के एक समूह के बीच एक बार फिर गोलीबारी हुई जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई. जबकि असम राइफल्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं.

Violence continues in Manipur

मणिपुर में लगातार जारी है हिंसा

मणिपुर सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में अफवाहों और शांति व्यवस्था की गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू के बीच सोमवार रात फिर हिंसा भड़क उठी. इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था, जिसका कि जीवन अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान जवान की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई, इसके अलावा असम राइफल्स के दो जवानों को भी गोली लगी है. दोनों घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में एक जवान कि मौत  

भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक बयान में कहा, “बीएसएफ के एक जवान की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई, जबकि असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायल असम राइफल्स के जवानों को विमान से मंत्रिपुखरी ले जाया गया है

कल उपद्रवियों ने 100 घरों में आग लगाया था

गृहमंत्री अमित शाह के चार दिवसीय दौरे का भी मणिपुर में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. उनके दौरे के तुरंत बाद मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई. कल काकचिंग जिले के सेरो गांव में कुछ उपद्रवियों ने 100 घरों में आग लगा दी. इसमें कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का घर भी शामिल है. बता दें कि, राज्य में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच भयंकर झड़प हो रही है.

इसे भी पढ़ें : दिनेश शर्मा ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदखुशी, मौके से मिला सुसाइट नोट, ये बड़ी वजह आयी सामने

हिंसा में इतने लोगों की मौत

एक महीने से चल रही हिंसा के बाद मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती है. इसके बावजूद उपद्रवी लगातार हिंसा कर रहे हैं, लेकिन कल जो तांडव हुआ था, उसे किस समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. दरअसल  3 मई को शुरू हुई हिंसा में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read