Bharat Express

दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 130 से ज्यादा झुग्गियां जलीं, मौके पर दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गड़ियां पहुंचीं

Delhi Fire Incident: दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.

Fire Incident

शाहाबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग

Delhi Fire Incident: दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से 130 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई. घटना रविवार देर रात में हुई थी. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. हालांकि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पेंट फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी. पेंट की फैक्ट्री काफी संकरी गलियों में स्थित थी. जब फैक्ट्री में आग लगी थी, उस समय अंदर तमाम मजदूर काम कर रहे थे. आग लगने की वजह से मजदूर अंदर फंस गए थे. आग की इस घटना में 11 मजदूरों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी. आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थीं.

11 शव हुए थे बरामद

पेंट फैक्ट्री का संचालन सोनीपत के रहने वाले अखिल जैन कर रहे थे. आग लगने के बाद एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया था.जिसमें तलाशी के दौरान फैक्ट्री से 11 जले हुए शव बरामद हुए थे. जिसमें 10 पुरुष और एक महिला का शव शामिल था.

यह भी पढ़ें- UP News: कल्कि धाम मंदिर में विराजमान होंगे भगवान विष्णु के 10 अवतार…जानें कितने होंगे गर्भगृह और क्या होगी खासियत

फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी आग

पुलिस ने बताया था कि शुरुआती जांच में पाया गया कि फैक्ट्री का गेट बंद था. आग लगने के बाद अंदर काम करने वाले मजदूर बाहर नहीं निकल पाए थे. जिससे अंदर ही उनकी जलने से मौत हो गई थी. फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से सैंपल भी लिए थे. जांच में पता चला था कि फैक्ट्री में जहां केमिकल रखा हुआ था, वहीं पर सबसे पहले शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी. जिसके बाद आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read