Bharat Express

Meerut News: आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर रेप पीड़िता ने अधिकारियों के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, सुरक्षाकर्मियो ने बचाया

इस मामले में पुलिस ने बताया कि, घटना करीब छह महीने पहले की है. युवती ने अपने ही गांव के युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

symbolic

प्रतीकात्मक तस्वीर

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर रेप पीड़िता के साथ ही उसका परिवार उस वक्त पूरी तरह से टूट गया और आत्महत्या का रास्ता चुना, जब आरोपी गिरफ्तार होने के बजाए खुलेआम घूमता रहा और पीड़िता की तमाम शिकायतों पर पानी फिर गया. इस पर न केवल पीड़िता बल्कि पूरा परिवार सरधना में शनिवार (4 नवंबर) को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और आग लगा कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा, लेकिन इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने फुर्ती दिखाई और केरोसिन की बोतल और माचिस छीनकर एक बड़ी घटना होने से रोक दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पंकज प्रकाश राठौर ने पीड़ित पक्ष को हर संभव कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

समाधान दिवस में आत्मदाह की कोशिश

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम ने मीडिया को जानकारी दी कि संपूर्ण समाधान दिवस में रेप पीड़िता युवती अपने परिवार के साथ आई थी और अपने साथ में केरोसिन की बोतल और माचिस भी लिए थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी तरह की घटना होने से बचा लिया है. इसी के साथ एसडीएम ने बताया कि यह मामला थाना सरुरपुर का है और इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज तहसील दिवस (संपूर्ण समाधान दिवस) सरधना में एक परिवार अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर उपस्थित हुआ और उसने अपने दुष्कर्म के मुकदमे में प्रतिवादी को गिरफ्तार करवाने की मांग की. फिलहाल पीड़ित पक्ष से वार्ता कर मुकदमें में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने इस मामले में आगे बताया कि वादी पक्ष की युवती द्वारा अपने एक पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म किये जाने की एक तहरीर थाने में दी गई थी. एसएसपी ने बताया कि उनके अनुसार पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर घटना की विवेचना की गई और समस्त साक्ष्यों का संकलन करके मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की गई है.

ये भी पढ़ें- Varanasi News: BHU में दीवार बनाने के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र, सोमवार को बंद का आह्वान, प्रशासन के फैसले पर खड़े किए ये सवाल

छह महीने पहले का है मामला

इस मामले को लेकर सरूरपुर पुलिस ने बताया है कि घटना करीब छह महीने पहले की है, जब क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने अपने ही गांव के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. तो वहीं एसएसपी ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया है कि प्रमुख साक्ष्यों में घटना के समय अभियुक्तों का घटनास्थल पर मौजूद न होकर पंजाब में होना पाया गया. इसी के साथ एसएसपी ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया है कि जो भी नये तथ्य वादी पक्ष द्वारा दिए जाएंगे उनकी भी उचित जांच कर तर्कसंगत कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read