Bharat Express

Meet Ayaan Sajad: कश्मीर का 12 साल का अयान सजाद बना इंटरनेट सेंसेशन, ‘Jaane Janaan’ गाना हो रहा वायरल

अयान ने वर्ष 2022 मे एक कश्मीरी गीत ‘बे-दर्द’ रिलीज़ करने के बाद अपनी गायन की शुरुआत की थी और गाना भी कामयाब रहा.

Ayaan Sajad kashmir singer

अयान सजाद

Meet Ayaan Sajad: दक्षिण कश्मीर के एक लड़के का गाना वायरल हो रहा है. कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवारा क्षेत्र का रहने वाला 12 वर्षीय अयान सजाद का पहला कश्मीरी गाना ट्रेंड हो रहा है, जिसे 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. अब वह नात-ए-शरीफ लेकर आया है, जो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया चैनल पर ट्रेंड कर रहा है.

यूट्यूब पर नात-ए-शरीफ पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद ही, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों रीलों का दौर चल रहा है, जिसमें बैकग्राउंड में अयान सज्जाद की आवाज है.

बे-दर्द गाना भी हुआ था वायरल

अयान ने वर्ष 2022 मे एक कश्मीरी गीत ‘बे-दर्द’ रिलीज़ करने के बाद अपनी गायन की शुरुआत की थी. यह गाना भी कामयाब रहा, जो बाद में वायरल हो गया, और श्रोताओं का दिल जीत लिया, जिससे आज तक चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

अब, ‘जाने जनान’ नामक नात-ए-शरीफ गाना गाया है. इस गाने को रमजान के पवित्र महीने के दौरान जारी किया गया था, जिसको भी लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. नात-ए-शरीफ को केवल तीन सप्ताह में ही यूट्यूब पर 12 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

मश्क टॉक्स-पॉडकास्ट ने गाने का दिया पहला मौका

एक पत्रकार से बात करते हुए, युवा गायक अयान सज्जाद ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में पहलगाम में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में प्रस्तुति दी, जहां उनके गायन को कश्मीर के एक युवा RJ और ‘मश्क टॉक्स-पॉडकास्ट’ के सीईओ उमर निसार ने स्वीकार किया था. जिन्होंने बाद में अयान को अपने ‘मश्क टॉक्स-पॉडकास्ट’ (Mashq Talks-Podcast) पर अपना गाना ‘बे-दर्द’ डेब्यू करने का मौका दिया था.

आगामी परियोजनाओं के लिए रखेंगे ध्यान

उन्होंने कहा कि अपना पहला गाना गाते हुए उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गाना 40 लाख व्यूज पार कर जाएगा, लेकिन उस गाने के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी और व्यूज उनकी उम्मीदों से ज्यादा थे. युवा गायक ने कहा कि वे अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए ध्यान देना जारी रखेंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read