कुएं से निकलवाया गया बच्चों का शव
जय प्रकाश सिंह
Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति से फोन पर झगड़ने के बाद पूरा गुस्सा अपने बच्चों पर उतार दिया और उन्हें कुएं में फेंक दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई है. तो वहीं घर पर उसने खुद को आग लगा ली. इस पर गांव वालों ने आग बुझाकर महिला को बचाया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया है.
रूह कंपा देने वाला ये मामला मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के पजरा गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला ने जब अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंक कर खुद को आग लगा ली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी सामने आ रही है कि, पति मुंबई में मजदूरी का काम करता है. पति-पत्नी में शुक्रवार को किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हुआ. इसके बाद क्रोधित पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया. उसने शनिवार सुबह करीब चार बजे पहले अपने मासूम दो बेटा और एक बेटी को कुएं में फेंका और फिर घर मे आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जिस समय महिला ने अपने बच्चों को कुएं में फेंका था, उस वक्त वे तीनों सो रहे थे. तो वहीं घर से आग जलती देखकर ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और महिला को बचा लिया. तो वहीं इस पूरी घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में फेंके गए तीन मासूम बच्चों में से दो के शव को बाहर निकाला, फिर काफी देर बाद एक और बच्चे का शव निकला गया.
पुलिस के मुताबिक पजरा गांव के रहने वाले अमरजीत कोल के तीन बच्चे आकाश उम्र 8 वर्ष, कृति उम्र 2 वर्ष व अनु उम्र 1 वर्ष की कुआं में गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पहले कृति व अनु के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया है. आकाश का शव काफी तलाश के बाद बरामद हुआ. घर पर अमरजीत की पत्नी चन्दा अपने तीनों बच्चों के साथ रहती थी. परिजनों के मुताबिक रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे इस दौरान महिला ने घर में आग लगा दी और चिल्लाने लगी. इस पर ग्रामीणों ने पहले उसे बचाया और फिर उससे बच्चों के बारे में पूछा तो उसने कुएं में फेंकने की बात बताई. इसके बाद जब कुएं में देखा गया तो बच्चे डूबे हुए दिखाई दिए.
इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि तीन बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है. पारिवारिक कलह के चलते महिला ने बच्चों को कुएं में फेंक दिया था. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल की जा रही.
-भारत एक्सप्रेस