Bharat Express

Mirzapur: नाबालिग बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, ताऊ को सुनाई आपबीती, पुलिस ने दर्ज किया केस

Mirzapur News: 13 वर्षीय पीड़िता ने गांववालों और अपने बड़े पिता के सामने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद बड़े पिता बेटी के साथ थाने पहुंचे.

symbolic

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटी ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के बड़े पिता (ताऊ) की तहरीर पर हलिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. नाबालिग बेटी का आरोप है कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

जानकारी के मुताबिक, बेटी के रोने पर आसपास के लोग घर पर पहुंच गए. बेटी ने आरोप लगाया कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. रविवार को पीड़िता के बड़े पिता ने बेटी के साथ हलिया थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर मिलते ही मौके पर हलिया थाना प्रभारी संजीव कुमार और सीओ दीक्षांत राज ने नाबालिग बेटी के गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: राजौरी में आतंकियों की नापाक हरकत, हिंदू परिवारों को बनाया निशाना, 4 की मौत, लोगों ने विरोध में बुलाया बंद

ओझाई का काम करता है पिता

बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति की पत्नी 6 साल पहले अपने बेटे-बेटी को छोड़कर कर चली गई थी. उस वक्त से ही बेटा-बेटी के साथ अधेड़ पिता गांव में रहता है. नाबालिग का पिता गांव के साथ आसपास के गांवों में ओझाई का काम करता है. बेटी का आरोप है कि उसके पिता ने शनिवार रात में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. बेटी के रोने पर घर में मौजूद बड़े पिता पहुंच गए. इस दौरान आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए.

बड़े पिता को सुनाई आपबीती

13 वर्षीय पीड़िता ने गांववालों और अपने बड़े पिता के सामने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद बड़े पिता बेटी के साथ थाने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस में तहरीर दी जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ. मामला दर्ज होने के बाद हलिया थाना प्रभारी संजीव कुमार और सीओ दीक्षांत राज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी दीक्षांत राज ने बताया कि एक बेटी ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest