प्रतीकात्मक तस्वीर
UP News: यूपी के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. नई नवेली दुल्हन के प्रेमी संग फरार होने के बाद शादी वाले घर में हड़कम्प मच गया. दुल्हा अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खा रहा था कि दुल्हन प्रेमी की बाइक पर बैठकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद दुल्हे के होश उड़ गए.
बताया जा रहा है कि शादी के बाद ससुराल वाले दुल्हन को मां विंध्यवासिनी का दर्शन कराने ले गए. दर्शन करने के बाद दुल्हा अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खा रहा था, कि तभी दुल्हन ने दुल्हे से 10 रुपए मांगे और कहा कि वह टॉयलेट जा रही है. इसके बाद वह प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई. काफी देर तक जब दुल्हन नहीं लौटी तो ससुरालवालों ने मंदिर से लेकर गंगातट कर खोजबीन शुरू की. जब ढूंढते हुए थक हार गए तो फिर रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो सभी सन्न रह गए. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि दुल्हन बाइक पर किसी के साथ बैठकर भाग रही है.
पढ़ें ये भी- Sitapur News: बदमाशों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख लूटे, पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद तो ससुराल वालों के होश उड़ गए और उन्होंने दुल्हन के मायके सम्पर्क किया. बता दें कि यह घटना रविवार की है और ससुराल वाले जौनपुर से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने नई दुल्हन को लेकर पहुंचे थे. इसी के बाद यह घटना हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. तो वहीं मायके वाले इस आरोप से इंकार कर रहे हैं कि वह प्रेमी के साथ भागी होगी.
मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी का कोई प्रेमी नहीं था. हालांकि पूरा मामला दुल्हन और उस युवक के पकड़े जाने के बाद ही खुलेगा. पुलिस दुल्हन और उस युवक की तलाश कर रही है, जिसके साथ दुल्हन भागी है. तो जहां मायके वाले बेटी पर लगे आरोप को खारिज करते रहे वहीं ससुराल वाले कहते कि उनके बेटे की जिंदगी खराब कर दी. वह किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.