यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Mission 2024: निकाय चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. इसी के साथ अपने एजेंडे पर भी काम शुरू कर दिया है. बता दें कि बीजेपी ने इस बार सभी 17 नगर निगमों, 199 में से 89 नगर पालिकाओं और 544 में से 191 नगर पंचायतों में अपनी जीत का झंडा गाड़ा है.
‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे ने भाजपा की निकाय चुनाव में नैया पार लगाई है तो अब पार्टी लोक सभा चुनाव में भी विकास के इसी मुद्दे को लेकर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है. बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण विकासपरक योजनाएं नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित की जा रही हैं.
माना जा रहा है कि निकायों में मिली जीत भी शहरी इलाकों में भाजपा के मिशन-2024 के लक्ष्य को साधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. हालांकि भाजपा निकाय चुनाव से पहले से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी थी. निकाय चुनाव ने थोड़ी रुकावट पैदा की, लेकिन अब फिर से भाजपा अपनी निकाय की टीम के साथ जन-जन तक विकास कार्यों को पहुंचाने और योजनाओं की जानकारी देने के लिए जुट गई है.
भाजपा इस बात को अच्छी तरह समझती है कि निकायों के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ नगरीय क्षेत्रों के बड़े वर्ग तक पहुंचाकर पार्टी उनके बीच अपनी लोकप्रियता विश्वसनीयता और साख को जनता के बीच और बढ़ा सकती है. वहीं बीजेपी ये भी अच्छी तरह समझती है कि निकायों में मिली जीत उससे जवाबदेही की मांग भी करेगी. इसलिए भाजपा लोक सभा चुनाव के लिए पासे बिछाने में निकायों को भी माध्यम बनाएगी.
ये भी पढ़ें-Lucknow: नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का भाजपा लखनऊ महानगर ने किया स्वागत अभिनंदन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एजेंटे से अवगत कराएगी भाजपा
पार्टी सूत्रों की माने तो निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण के बाद पार्टी उनकी बैठक बुलाकर उन्हें लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अपने एजेंडे से अवगत कराएगी. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताएगी कि उनको अपनी कार्यशैली व जनता के प्रति व्यवहार साफ-सुधरा रखने की भी सलाह देगी. ताकि लोक सभा चुनाव की डगर आसान हो सके. साथ ही पार्टी के जब पदाधिकारी जनता के बीच वोट मांगने जाएं तो सफाई देने की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े. फिलहाल भाजपा अपनी नई टीम के साथ लोकसभा चुनाव के लिए पूरी रणनीति बनाकर उतरने वाली है. ऐसे में देखना ये है कि क्या निकाय की तरह ही लोकसभा में भी भाजपा जनता के भरोसे पर खरा उतर पाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.